कहीं करवा चौथ पर ना कर लें ज्यादा मेकअप, स्किन हो जाएगी खराब

[ad_1]

Karwa Chauth 2023 : करवा चौथ के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है. ऐसे में आम दिनों के अपेक्षा इस दिन चेहरे पर ज्यादा मेकअप करती है. लेकिन कई बार ज्यादा मेकअप करने से स्किन खराब होने लगती है. मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखना जरूरी है कि कोई भी कॉस्मेटिक्स का इस्तेमाल ज्यादा न करें. क्योंकि ज्यादा मेकअप करने से देखने में नेचुरल लुक भी नहीं आता है और ये स्किन के पोर्स को ब्लॉक कर देते हैं जिससे मुंहासे और रैशेज होने लगते हैं. ऐसे में स्किन को कैसे मेकअप के हार्मफुल इफेक्ट्स से बचाएं और क्या करें ताकि मेकअप से चेहरे को कम से कम नुकसान पहुंचे. आइये जानते हैं.

चेहरे के दें प्रोटेक्शन
सबसे पहले चेहरे को अच्छी तरह साफ करें. फिर किसी भी तरह का टोनर या फेस वॉश लगाएं. ये स्किन के छिद्रों को बंद कर देगा. इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइज़र अच्छी तरह लगाएं. ये स्किन को नमी देगा. उसके बाद हल्के मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. भारी मेकअप से बचें. 

अच्छे प्रोडक्ट्स का करें इस्तेमाल
हमेशा अच्छी कंपनी के ओरिजिनल मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें. ये स्किन को कम नुकसान पहुंचाते हैं. अच्छे मेकअप प्रोडक्ट्स ज्यादा देर तक टिकते हैं और समय के साथ काले नहीं पड़ते. मेकअप के लिए जो भी फोम या ब्रश इस्तेमाल करें वो साफ और हाइजीनिक होना चाहिए. ताकि चेहर पर किसी तरह का इंफेक्शन न हो.

सन्सक्रीन कभी न भूलें
अगर आप दिन में मेकअप कर रही हैं तो सनस्क्रीन लगाना मत भूलिए. चाहे आपके फाउंडेशन में SPF हो, फिर भी अलग से एक अच्छा सनस्क्रीन जरूर लगाएं. यह आपकी स्किन को धूप के हानिकारक प्रभाव से बचाएगा.एक अच्छा सनस्क्रीन आपके मेकअप को भी लंबे समय तक टिकाए रखने में मदद करता है. 

होंठों को मॉइश्चराइज करें
मेकअप शुरू करने से पहले होंठों को अच्छी तरह मॉइश्चराइज कर लेना बहुत जरूरी है. इसके लिए अच्छी कंपनी का SPF वाला लिप बाम लगाएं.लिप बाम की ये परत होंठों को मुलायम करेगी और उन्हें सूखने से बचाएगी.

मेकअप अच्छे से रिमूव करें 
सबसे पहले तेल या क्लेंजिंग मिल्क से चेहरे की हल्की मालिश करें. इससे मेकअप आसानी से उतर जाएगा. फिर किसी माइल्ड फेस वॉश से चेहरा अच्छी तरह धोएं.मेकअप हटाने के बाद स्किन को अच्छी तरह साफ करें और मॉइश्चराइज करें.रात में सोने से पहले स्किन को डबल क्लीन्स करें ताकि मेकअप के अवशेष पूरी तरह से हट जाएं. 

ये भी पढ़ें
सरगी में अनार खाने से दिन भर नहीं लगती है प्यास, आइए जानते हैं क्यों?

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *