कहां-कहां से आया कैश पेमेंट! नए आईटीआर फॉर्म में आपको बतानी होंगी बैंकों से जुड़ी ये भी बातें

[ad_1]

इनकम टैक्स रिटर्न भरने के नए सीजन की इस बार समय से पहले ही आधिकारिक शुरुआत हो गई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अभी ही नए आईटीआर फॉर्म को जारी कर दिया है, जबकि चालू वित्त वर्ष के समाप्त होने में अभी 3 महीने से ज्यादा का समय बचा हुआ है. इस बार आईटीआर फॉर्म में टैक्सपेयर्स को कैश में लिए गए पेमेंट के अलावा बैंकिंग से जुड़ी कई जानकारियां भी देनी होंगी.

समय से 3 महीने पहले आए फॉर्म

सीबीडीटी यानी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने शुक्रवार को देर शाम में वित्त वर्ष 2023-24 (असेसमेंट ईयर 2024-25) के लिए आईटीआर-1 और आईटीआर-4 फॉर्म जारी किया. अमूमन सीबीडीटी इनकम टैक्स रिटर्न के फॉर्म को वित्त वर्ष के आखिरी महीनों फरवरी या मार्च में जारी करता था. इस बार इन्हें समय से 2-3 महीने पहले ही जारी कर दिया गया है. चालू वित्त वर्ष के लिए इनकम टैक्स रिटर्न भरने की डेडलाइन 31 जुलाई है. इस तरह इस बार टैक्सपेयर्स को इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए 7 महीने का समय मिल रहा है.

आईटीआर-1 बनाम आईटीआर-4

आईटीआर-1 फॉर्म को सहज भी कहते हैं. कोई टैक्सपेयर, जिसकी सालाना कमाई 50 लाख रुपये तक है और उसे सैलरी, एक आवासीय संपत्ति, अन्य स्रोतों जैसे ब्याज और 5 हजार रुपये तक की कृषि आय हो रही है, इस फॉर्म को भर सकता है. वहीं आईटीआर-4 यानी सुगम को वैसे इंडिविजुअल टैक्सपेयर, अविभाजित हिन्दू परिवार और एलएलपी को छोड़ अन्य फर्म भर सकते हैं, जिनकी कुल इनकम 50 लाख रुपये तक है और कमाई का जरिया बिजनेस या प्रोफेशन है.

आईटीआर-1 यानी सहज में बदलाव

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस बार टैक्सपेयर्स को उन सभी बैंक अकाउंट की जानकारी देनी होगी, जो संबंधित वित्त वर्ष के दौरान ऑपरेशनल थे. उन्हें सभी ऑपरेशनल बैंक अकाउंट का टाइप भी बताना होगा. फॉर्म में सैन्य बलों में अग्निवीर के तौर पर काम कर रहे युवाओं के लिए सेक्शन 80 सीसीएच के तहत होने वाली कटौती के लिए अलग सेक्शन दिया गया है.

आईटीआर-4 यानी सुगम में बदलाव

आईटीआर-4 फॉर्म में भी कुछ बदलाव किए गए हैं. नए अपडेटेड इनकम टैक्स रिटर्न फॉर्म में टैक्सपेयर्स को ये बताना होगा कि उन्हें वित्त वर्ष के दौरान कैश में कहां-कहां से पैसे मिले. इसके लिए नए आईटीआर-4 फॉर्म में रिसीप्ट्स इन कैश का नया कॉलम जोड़ा गया है. इससे टैक्सपेयर स्पेसिफिक डिस्क्लोजर कर सकेंगे. इससे पहले क्रिप्टोकरेंसी के लिए नया कॉलम जोड़ा गया था.

ये भी पढ़ें: टॉप एग्जीक्यूटिव की विदाई वाला साल! 2023 में इन बड़ी कंपनियों के सीईओ ने दिया इस्तीफा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *