कल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा मुकाबला, जानें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्ट्रीमिंग की फुल डिटेल्स

[ad_1]

India vs England, 4th Warm-up game: 2023 वनडे वर्ल्ड कप का बिगुल बज चुका है. क्रिकेट के इस महाकुंभ का आगाज़ 5 अक्टूबर से होना है, लेकिन वॉर्मअप मुकाबले शुक्रवार से शुरू हो गए हैं. अब कल यानी शनिवार, 30 सितंबर को भारत और इंग्लैंड के बीच वॉर्मअप मैच खेला जाएगा. 

इस मुकाबले में दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरकर विश्व कप की तैयारियों को आखिरी रूप दे सकती हैं. दोनों टीमों के पास वर्ल्ड कप के लिए अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनने का यह बेहतरीन मौका है. 

बता दें कि वॉर्मअप मैच में सभी 15 खिलाड़ियों का इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि, बल्लेबाजी 11 खिलाड़ी ही करेंगे, लेकिन प्लेइंग इलेवन चुनने की जरूरत नहीं होगी. कोई भी कहीं पर भी बल्लेबाजी कर सकता है और कोई भी कहीं पर भी गेंदबाजी कर सकता है. 

बारिश में धुल सकता है भारत-इंग्लैंड मैच 

मौसम विभाग के अनुसार, गुवाहाटी में 30 सितंबर को बारिश की काफी संभावना है. weather.com की रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को गुवाहटी में 50-55 प्रतिशत बारिश आने के चांस हैं.  

कब और कहां खेला जाएगा भारत-इंग्लैंड मैच ?

भारत और इंग्लैंड के बीच यह प्रैक्टिस मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होगी. 

कहां देखें भारत-इंग्लैंड मैच लाइव ?

भारत और इंग्लैंड के बीच इस वॉर्मअप मैच का टीवी पर लाइव प्रसारण किया जाएगा. फैंस इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देख सकते हैं. वहीं ऑनलाइन मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को हॉट स्टार पर देख सकते हैं. 

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम- रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव।

2023 वनडे वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम- जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, गस एटकिंसन, जानी बेयरस्टा, सैम कर्रन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स.

यह भी पढ़ें…

World Cup 2023 Warm Up Matches: भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में बारिश बनेगी विलेन? गुवाहटी के मौसम ने बढ़ाई चिंता

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *