कल अलॉट होंगे यथार्थ हॉस्पिटल आईपीओ के शेयर, जानिए ग्रे मार्केट में क्या है हाल

[ad_1]

Yatharth Hospital IPO: सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल चेन यथार्थ हॉस्पिटल और ट्रामा केयर सर्विसेज के आईपीओ के शेयर का अलॉटमेंट कल होने वाला है. कंपनी का आईपीओ 26 से 28 जुलाई के बीच खुला था. ऐसे में निवेशकों ने इसे 36.15 गुना सब्सक्राइब किया है. कल यानी 2 अगस्त, 2023 को आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट किया जाएगा. वहीं शेयरों की लिस्टिंग की तारीख 7 अगस्त 2023 तक की गई है. ध्यान देने वाली बात ये है कि इस आईपीओ का साइज 686.55 करोड़ रुपये है.

निवेशकों का मिला अच्छा रिस्पांस

गौरतलब है यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिला है और इश्यू को तीन दिनों में 36.15 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है. इसमें से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर (QIB) की तरफ किया से किया गया है. QIB ने अपने हिस्से को कुल 85.1 गुना सब्सक्राइब किया है. वहीं हाई नेट इंडिविजुल ने अपने हिस्से को 37.22 गुना गुना तक सब्सक्राइब किया है. वहीं रिटेल निवेशकों ने भी यथार्थ हास्पिटल के आईपीओ में जमकर निवेश किया है. इस कैटगरी के निवेशकों के लिए 83,10,636 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 6,92,98,400 शेयर्स के लिए आवेदन मिला है. रिटेल निवेशकों के लिए रिटर्न कोटा कुल 8.34 गुना सब्सक्राइब हुआ है. कंपनी ने एंकर निवेशकों ने कुल 206 करोड़ रुपये पहले ही जमा कर लिए थे.

ग्रे मार्केट में क्या है हाल?

यथार्थ हॉस्पिटल के आईपीओ को निवेशकों से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद इसकी ग्रे मार्केट में भी अच्छी डिमांड देखी जा रही है. अनलिस्टेड मार्केट में यह आईपीओ 85 रुपये के प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहा है. ऐसे में कंपनी के उच्चतम स्तर के प्राइस बैंड के साथ देखा जाए तो इसकी लिस्टिंग 385 रुपये प्रति शेयर पर हो सकती है. ऐसे में निवेशकों को लिस्टिंग के साथ ही तगड़ा लाभ मिल सकता है.

क्या करती है कंपनी?

गौरतलब है कि यथार्थ हॉस्पिटल एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल है जो नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएजा एक्सटेंशन में स्थित है. इसके अलावा कंपनी का मध्य प्रदेश के ओरछा के पास भी एक हॉस्पिटल है. कंपनी आईपीओ के जरिए जुटाई गए रकम को लोन को चुकाने, कैपिटल एक्सपेंडिचर औक सामान्य कॉरपोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए इस्तेमाल करेगी. कंपनी के शेयर 7 अगस्त, 2023 को BSE और NSE में लिस्ट होंगे.  

ये भी पढ़ें-

India Gold Demand: गोल्ड खरीदने से बच रहे लोग! अप्रैल-जून तिमाही में सोने की मांग में 7 फीसदी की गिरावट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *