‘करो या मरो’ के मुकाबले में अलग तेवर में दिखे रिजवान, यानसेन के साथ हुई तीखी नोक-झोंक

[ad_1]

Mohammad Rizwan And Marco Jansen: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का 26वां मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है. पिछले लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी पाकिस्तान के लिए ये ‘करो या मरो’ का मुकाबला है. वहीं मुकाबले के शुरुआती दौर में पाकिस्तान के बल्लेबाज़ मोहम्मद रिज़वान और दक्षिण अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ मार्को यानसेन के बीच तीखी नोक-झोक देखने को मिली. 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान ने दूसरा विकेट सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर इमाम उल हक के रूप में गंवाया, जिसके बाद मोहम्मद रिज़वान क्रीज़ पर आए. रिज़वान को मार्को यानसेन ने पहली गेंद स्लोवर गेंद डाली, जिस पर उनका कैच छूटा और उन्हें जीवनदान मिला. फिर अगली ही गेंद पर रिज़वान ने यानसेन की गेंद पर चौका लगा दिया, जिसके बाद रिज़वान और मार्को यानसेन के बीच कुछ तीखी नोक-झोक दिखाई दी. 

यानसेन ने अगली गेंद रिज़वान को डॉट की और उन्हें स्लेज करने की कोशिश की. हालांकि इसके बाद रिज़वान के चेहरे पर कुछ मुस्कुराहट दिखाई दी. दोनों की इस नोक-झोक का रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है. हालांकि रिज़वान ज़्यादा लंबी पारी नहीं खेल सके और 16वें ओवर की पांचवीं गेंद पर गेराल्ड कोएट्ज़ी ने उन्हें कीपर कैच के ज़रिए चलता किया. रिज़वान ने 27 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 31 रनों की पारी खेली. 

आगे बढ़ने के लिए पाकिस्तान को हरहाल में जीतना होगा मुकाबला

बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ मैच के ज़रिए पाकिस्तान टूर्नामेंट में छठा मुकाबला खेल रही है. अब तक बाबर सेना ने 5 में सिर्फ 2 ही मुकाबले जीते हैं. टीम को पिछले तीनों मैचों में लगातार शिकस्त झेलनी पड़ी है. ऐसे में पाक को सेमीफाइनल की ओर आगे बढ़न के लिए हरहाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला जीतना ही होगा. अगर आज पाकिस्तान हार जीत जाती है, तो उनके लिए टूर्नामेंट में आगे बढ़ना काफी मुश्किल हो जाएगा. 

 

ये भी पढ़ें…

IPL 2024 से पहले रिटायरमेंट पर खुलकर बोले MS Dhoni, जानिए इस सीजन में खेलेंगे या नहीं?



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *