कम जगह में करना चाहते हैं होम गार्डनिंग तो अपनाएं ये 5 आसान तरीके

[ad_1]

<p class="whitespace-pre-wrap">होम गार्डनिंग का शौक रखने वालों के लिए जगह की कमी एक बड़ी समस्या हो सकती है. विशेष रूप से अपार्टमेंट में रहने वाले लोग अपना होम गार्डन बनाना चाहते हैं लेकिन पर्याप्त जगह न होने की वजह से वह नहीं कर पाते हैं. लेकिन कुछ क्रिएटिव तरीकों से आप छोटे स्पेस में भी खूबसूरत गार्डन डेवलप कर सकते हैं. चाहे वह आपका बालकनी का कोना हो या फिर अपार्टमेंट की छोटी-सी जगह, कुछ आसान तकनीकों से इसे हरा-भरा बनाया जा सकता है.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap">आज के युग में छोटी जगहों को भी खूबसूरत बनाने के लिए कई तरह की गार्डनिंग तकनीकें मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल कर हम अपने घर या बालकनी में सुंदर गार्डन तैयार कर सकते हैं.&nbsp;कुछ बुनियादी बातों का ध्यान रखकर छोटी जगहों को भी हरा-भरा और सुंदर बनाया जा सकता है. यहां हम जानेंगे कि कम जगह में कौन सी गार्डनिंग तकनीकें अपनाकर हम घर पर खूबसूरत गार्डन बना सकते हैं.&nbsp;</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>वर्टिकल गार्डनिंग का चुनाव करें&nbsp;<br /></strong>जब भी हम छोटे स्पेस में गार्डनिंग की बात सोचते हैं तो सबसे पहले हमें वर्टिकल गार्डनिंग पर फोकस करना चाहिए. वर्टिकल गार्डनिंग का मतलब है ऊपर की ओर गार्डनिंग. इसमें हम दीवारों और किसी सपोर्ट फ्रेम की मदद से पौधों को ऊपर की तरफ बढ़ाते हैं. यह तरीका छोटे स्पेस में बेहतरीन साबित होता है क्योंकि ऐसे गार्डन में नीचे की तरफ जगह की कमी की समस्या नहीं आती. चाहे आपके पास सिर्फ एक कोना ही क्यों न हो, वर्टिकल गार्डन से उसे हरा-भरा बनाया जा सकता है.</p>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>हैंगिंग प्लांट्स का इस्तेमाल करें&nbsp;<br /></strong>हैंगिंग प्लांट का मतलब है ऐसे पौधे जो ऊपर की ओर लटकते रहते हैं. इन्हें आप अपने घर की दीवारों, बरामदों, किनारों या शेल्फ पर आसानी से लगा सकते हैं.&nbsp;जब आप अपने घर में मौजूद खाली स्पेस और शेल्फ का इस तरह इस्तेमाल करते हैं तो नीचे कमरे में फर्श पर जगह कम पड़ने की समस्या नहीं आती. यही वजह है कि हैंगिंग प्लांट्स छोटे अपार्टमेंट और हाउस में गार्डनिंग के लिए बेहद उपयुक्त माने जाते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>कंटेनर गार्डनिंग करें</strong> <br />कई प्रकार के पुराने कंटेनर, टब, टायर आदि का इस्तेमाल करके भी आसानी से गार्डन तैयार किया जा सकता है. इनमें मिट्टी भरकर और पौधे लगाकर हम बिना किसी खर्च के एक सुंदर गार्डन तैयार कर सकते हैं. यह तरीका खासतौर से छोटी जगहों और अपार्टमेंट्स के लिए बहुत ही उपयुक्त साबित होता है.&nbsp;</p>
<p><strong>छोटे पौधों को ही रखें</strong> <br />छोटी जगहों में गार्डनिंग के लिए हमें ऐसे पौधों का चुनाव करना चाहिए जो ज़्यादा जगह ना लें. बड़े पौधे और पेड़ तो धीरे-धीरे फैलते जाते हैं और जगह घेर लेते हैं. इसलिए छोटी जगहों के लिए छोटे पौधे जैसे गमले में लगाए जाने वाले फूलों व पौधों को रखना चाहिए.&nbsp;</p>
<p><strong>मल्टी-लेयर गार्डनिंग</strong>&nbsp;<br />एक ही जगह पर अलग-अलग तरह के पौधे एक के ऊपर एक लगाकर भी गार्डनिंग की जा सकती है. एक ही स्थान का इस तरह अधिकतम इस्तेमाल कर उसे हरा-भरा बनाया जा सकता है.&nbsp;</p>
<div dir="auto"><strong>यह भी पढ़ें&nbsp;</strong></div>
<div dir="auto"><strong><a title="वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट पिएं ये जूस, बिना एक्सरसाइज के घट जाएगा कई किलो वजन" href="https://www.abplive.com/lifestyle/to-lose-weight-drink-celery-juice-on-an-empty-stomach-in-the-morning-2590622/amp" target="_self">वजन घटाने के लिए सुबह खाली पेट पिएं ये जूस, बिना एक्सरसाइज के घट जाएगा कई किलो वजन</a></strong></div>
<p class="whitespace-pre-wrap"><strong>&nbsp;</strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *