कमोडिटी एक्सचेंज के बाद सर्राफा बाजार में भी आसमान पर सोने का भाव, 2024 में 7700 रु हुआ महंगा

[ad_1]

Gold Prices At Record High: कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) पर ऐतिहासिक हाई छूने के बाद सर्राफा बाजार में भी सोने के दाम रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में सोने के दाम 350 रुपये के उछाल के साथ 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए ऐतिहासिक रिकॉर्ड हाई पर क्लोज हुआ है. पिछले कारोबारी सत्र में सोने 71,350 रुपये पर बंद हुआ था. 

सोने के दामों में तो आग लगी ही है. लेकिन चांदी की चमक भी बढ़ती जा रही है. दिल्ली एनसीआर के सर्राफा बाजार में चांदी के दाम 800 रुपये के उछाल के साथ 84,000 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,200 रुपये प्रति किलो पर बंद हुआ था. 

सर्राफा बाजार में सोने चांदी के दामों में उछाल पर एचडीएफसी सिक्योरिटीज के रिसर्च एनालिस्ट सौमिल गांधी ने कहा, विदेशी बाजारों में मजबूती संकेतों के चलते दिल्ली के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने की कीमत 71,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थी, जो पिछले बंद भाव से 350 रुपये की बढ़त है. विदेशी बाजार कॉमेक्स में सोना 2,336 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से सात डॉलर मजबूत अधिक है. चांदी की कीमतें भी बढ़त के साथ 27.80 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है जो पिछले सत्र में 27.45 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी. 

साल 2024 सोने में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए बेहद शानदार रहा है. बीते तीन महीने में सोने के दामों में 7700 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है.  दिसंबर 2023 में सोना 64,000 प्रति 10 ग्राम के करीब कारोबार कर रहा था जो अब 71,700 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है. वहीं एक साल में सोने के दामों में 11,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा की तेजी आई है. जानकारों का मानना है कि सोने के दामों में ये तेजी फिलहाल जारी रह सकती है और फेड रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती की तो ये तेजी और बढ़ सकती है. 

ये भी पढ़ें

India Real Estate: गोदरेज प्रॉपर्टीज ने गुरुग्राम में 3 दिनों में बेच डाले 3000 करोड़ के घर, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा स्टॉक

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *