[ad_1]
<p style="text-align: justify;">सेहत अच्छी रहे इसके लिए जरूरी है कि आपकी लाइफस्लाइल एकदम फिट रहे यह जरूरी है. साथ ही आपका बिस्तर दुरुस्त रहे यह भी आपकी लाइफस्टाइल का एक हिस्सा है. कई बार खराब बिस्तर की वजह से भी आपकी सेहत बिगड़ सकती है. एक्सपर्ट के मुताबिक सोते वक्त अपना सिर किस तरफ रखते हैं और किस करवट सोते हैं यह बहुत मायने रखता है. इसका शरीर पर काफी ज्यादा असर पड़ता है. गलत सोने की वजह से आपको पेट में गैस, सीने में जलन, खट्टी डकार आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. ऐसी दिक्कत आपके साथ भी होती है तो आपको मोटी तकिया का इस्तेमाल करना चाहिए. </p>
<p><strong>सीने में जलन</strong></p>
<p>कई हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि जब भी आपको सीने में जलन और गैस की दिक्कत हो तो आपको बिस्तर के सिरहाने को ऊंचा करके सोना चाहिए. ऐसा करने से गैस नीचे की ओर खिसक जाती है और एसिडिटी भी नहीं होती है. इससे आपको सीने में जलन की समस्या ठीक हो सकती है. ऐसे में आपको तकिया को ऊंची करके सोना चाहिए. इससे आपको सीने में जलन की शिकायत दूर हो जाएगी. </p>
<p><strong>पेट दर्द</strong></p>
<p>पेट में अगर दर्द है तो पीठ के बल सोना काफी ज्यादा फायदेमंद होता है. इसमें एक का चीज का ध्यान रखें कि सिर ऊपर की ओर रहे. इसके लिए आप ऊंची तकिया का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसा करने से पेट का दर्द कम हो सकता है. इससे आपको अच्छा फिल होगा. इससे आपको ब्लोटिंग की समस्या भी दूर होगी. </p>
<p><strong>वैरिकोज वेन्स प्रॉब्लम</strong></p>
<p>वैरिकोज वेन्स की दिक्कत आपको काफी ज्यादा परेशान कर सकती है. इस बीमारी में ब्लड वेसेल्स पर काफी जोर पड़ता है, ऐसे में आपको नीचे तकिया लगाकर सोना चाहिए. तकिया लगाकर सोने से ब्लड सर्कुलेशन में काफी ज्यादा आराम मिलता है. सूजन में काफी ज्यादा आराम मिलता है. </p>
<p><strong>हाई बीपी</strong></p>
<p>हाई बीपी की दिक्कत होने पर शरीर कमजोर होकर ढीला पड़ने लगता है. इससे आपकी सेहत को बहुत नुकसान होता है. ऐसे में पैरों के बीच में तकिया लगाकर सोएं. ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है और बीपी कम होता है. </p>
<p><strong>साइटिका पेन</strong></p>
<p>साइटिका के दर्द में ब्लड सर्कुलेशन सुखने लगता है. रीढ़ की हड्डियों में दर्द होने लगता है. इससे छुटकारा पाने के लिए पैरों के बीच में तकिया लगाकर सोएं. ऐसा करने से दर्द कम होने लगता है. </p>
<h4>यह भी पढ़ें- <a title="खाना निगलने में हो रही परेशानी तो हो जाएं अलर्ट, खतरनाक बीमारी के हैं संकेत" href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/health-tips-achalasia-cardia-symptoms-causes-prevention-treatment-in-hindi-2460329" target="_self">खाना निगलने में हो रही परेशानी तो हो जाएं अलर्ट, खतरनाक बीमारी के हैं संकेत</a></h4>
<div dir="auto"><strong><em>Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.</em></strong></div>
[ad_2]
Source link