[ad_1]
IT Hiring: आईटी सेक्टर पिछले एक साल से मुश्किल दौर से गुजर रहा है. कई दिग्गज आईटी कंपनियों ने बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी की है. इसके साथ ही कैंपस प्लेसमेंट में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, कुछ ऐसी कंपनियां भी हैं, जो कमजोर कैंपस प्लेसमेंट के बावजूद नौकरियां देने में सफल रही हैं. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, कमजोर आईटी प्लेसमेंट के बीच टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और Accenture ने 2024 में बड़े पैमाने पर इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को नौकरी दी है.
TCS ने दीं सबसे ज्यादा नौकरियां
इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, 2024 के कैंपस प्लेसमेंट में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने कॉलेज प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा जॉब ऑफर किए हैं. देश की बड़ी प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (VIT) में 9000 छात्रों के बैंच में से 10 फीसदी को TCS ने प्लेसमेंट ऑफर किए हैं. वहीं, चेन्नई के SRM इंस्टीट्यूट में भी कंपनी ने बड़े पैमाने पर कैंपस प्लेसमेंट किए हैं. SRM इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, टीसीएस ने छात्रों को 3 लाख से लेकर 9 लाख रुपये तक का पैकेज ऑफर किया है. साल 2023 में भी टीसीएस ने कुल 3500 से अधिक कैंपस प्लेसमेंट VIT और SRM से किया था. टीसीएस के अलावा Accenture ने भी इस साल जमकर कॉलेजों में हायरिंग की है. इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक, Accenture ने SRM में 150 से अधिक छात्रों की हायरिंग की है.
आगे भी जारी रहेगी हायरिंग
भविष्य में होने वाले प्लेसमेंट के प्लान के बारे में जानकारी देते हुए टीसीएस के चीफ एग्जीक्यूटिव के कृतिवासन ने कहा कि कंपनी भविष्य में भी हायरिंग की प्रक्रिया को चालू रखेगी. उन्होंने कहा कि कंपनी का फिलहाल अपनी हायरिंग की संख्या को कम करने का कोई प्लान नहीं है लेकिन, वह अपने हायरिंग फेज में कुछ बदलाव कर सकती है.
ये भी पढ़ें
Anant Ambani: अनंत अंबानी को सनातन धर्म में परिवार की आस्था पर है गर्व, कही यह बात
[ad_2]
Source link