कभी बेहद आलीशान जिंदगी जीते थे सुब्रत रॉय, कथित धोखाधड़ी के आरोप में जेल में गुजारे कई साल

[ad_1]

Subrata Roy Net Worth: उनकी गिनती देश के जाने-माने कारोबारियों में होती थी, लेकिन समय पर पहिया ऐसा घूमा था कि उन्हें काफी वक्त जेल में भी बिताना पड़ गया. बात हो रही है सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय की, जिन्होंने 14 नवंबर 2023 के दिन इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इस रिपोर्ट में हम आपको सुब्रत रॉय की लाइफस्टाइल और नेट वर्थ से रूबरू करा रहे हैं. 

बिहार में हुआ था सुब्रत रॉय का जन्म
बिहार के अररिया में 10 जून 1948 के दिन सुब्रत रॉय का जन्म हुआ था. उनके पिता सुधीर चंद्र रॉय मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते थे. सुब्रत बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में काफी होशियार थे. ऐसे में उन्होंने गोरखपुर स्थित सरकारी तकनीकी संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करने के बाद कई नामी-गिरामी कंपनियों में जॉब भी की थी. इसके बाद उन्होंने सहारा समूह की स्थापना की और सफलता की उन बुलंदियों को हासिल किया, जो आम आदमी के लिए सपने सरीखी होती हैं. 

एयरलाइन से सिनेमा तक आजमाया हाथ
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सुब्रत रॉय ने न सिर्फ रियल एस्टेट की दुनिया में नाम कमाया, बल्कि उन्होंने एयरलाइन से लेकर सिनेमा की दुनिया तक में जमकर हाथ आजमाया. आलम यह रहा कि किस्मत ने भी उनका बखूबी साथ दिया और वह तरक्की की सीढ़ियां चढ़ते चले गए. 

कभी अरबों के मालिक थे सुब्रत रॉय
बता दें कि एक जमाना ऐसा भी रहा, जब सुब्रत रॉय का सहारा समूह करीब एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम का स्पॉन्सर रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस जमाने में सहारा समूह की संपत्ति 11 अरब डॉलर के पार थी. बीबीसी की 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल और लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस पर भी सुब्रत रॉय का मालिकाना हक रहा. इसके अलावा वह फॉर्म्युला वन रेसिंग टीम के मालिक भी रहे. 

इन विवादों में फंसे सुब्रत रॉय
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि एक वक्त पर 10 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देने वाले सुब्रत रॉय कथित तौर पर धोखाधड़ी के आरोपों में भी फंसे. उन पर निवेशकों के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगा, जिसके चलते उन्हें 4 मार्च 2014 के दिन तिहाड़ जेल भेज दिया गया था. अदालत ने उन्हें निवेशकों के 20 हजार करोड़ रुपये ब्याज समेत लौटाने के आदेश दिए थे. इसका असर न सिर्फ सुब्रत रॉय की निजी जिंदगी पर पड़ा, बल्कि उनका कारोबार भी बुरी तरह प्रभावित हुआ. 

Subrata Roy Passes Away: सहारा प्रमुख सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी के बाद निधन, मुंबई में ली आखिरी सांस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *