कब होगी बाबर आज़म की शादी? वैलेंटाइन के मौके पर मिला जवाब; वीडियो वायरल

[ad_1]

Babar Azam Marriage: बाबर आज़म को लेकर हाल ही में कई पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि वो एक बार फिर से पाकिस्तान के कप्तान बनाए जा सकते हैं. बाबर ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था. इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें बाबर आज़म की शादी की बात होती दिख रही है. 

वीडियो में बाबर के साथी और पाकिस्तान के विकेटकीपर बैटर मोहम्मद रिज़वान उनसे शादी के बारे में सवाल पूछते हुए दिख रहे हैं, जिसका बाबर ने बड़ा ही दिलचस्प जवाब दिया. 

वायरल वीडियो पीएसएल 2024 ट्रॉफी लॉन्च के दौरान का है, जहां रिज़वान ने बाबर से उनकी शादी का प्लान पूछ लिया. रिज़वान ने पूर्व पाक कप्तान से पूछा, “आपकी शादी कब हो रही है?” इसका जवाब देते हुए बाबर ने कहा, “तू अकेले में मिल, फिर तुझे बताऊंगा.”

बता दें कि बाबर पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में पेशावर जल्मी की कप्तानी करेंगे. इससे पहले 2023 में खेले गए पीएसएल में बाबर की कप्तानी वाली पेशावर जल्मी ने एलिमिनेटर में जगह बनाई थी, लेकिन उन्हें लाहौर कलंदर्स के खिलाफ 4 विकेट से मुकाबला गंवाना पड़ गया था. 

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी उड़ी थीं शादी की खबरें

बता दें कि 2023 में भारतीय सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान भी बाबर आज़म की शादी की खबरें उड़ीं थीं, जिसमें दावा किया गया था कि बाबर ने अपनी शादी के लिए Sabyasachi की सात लाख रुपये की शेरवानी भारत से खरीदी. लेकिन बाद ये खबरें सिर्फ अफवाह बनकर रह गई थीं. 

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और कप्तान बाबर आज़म दोनों ही फेल रहे थे. पाकिस्तान 9 में सिर्फ 4 लीग मैच ही जीत सकी थी. इस दौरान पाकिस्तान को अफगानिस्तान के हाथों भी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कप्तान बाबर आज़म भी कुछ खास नहीं कर सके थे. बाबर ने 9 मैचों में 40.0 की औसत से 320 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले थे. 

 

ये भी पढ़ें…

IND Vs ENG: विराट को मिस कर रहे हैं बेन स्टोक्स, बताया किंग कोहली क्यों हैं सबसे खास



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *