[ad_1]
Ben Stokes Mistake: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में जारी है. मैच का एक दिन समाप्त हो चुका है, जिसमें मेज़बान भारत इंग्लिश टीम पर हावी दिखा. मैच में पहले ही इंग्लैंड की हालत कमज़ोर थी कि कप्तान बेन स्टोक्स ने एक बड़ी गलती कर अपनी टीम को और मुसीबत में डाल दिया. कप्तान की इस गलती से इंग्लैंड मैच तक गंवा सकती है.
दरअसल, इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने एक पारी के लिए मिलने वाले तीनों डीआरएस पारी की शुरुआती 80 गेंदों में ही खत्म कर दिए और उनके सभी फैसले गलत साबित हुए. पहला दिन खत्म होने तक बैटिंग करने वाली टीम इंडिया ने सिर्फ 1 विकेट ही गंवाया. ऐसे में इंग्लैंड को भारत के बाकी 9 विकेट बिना डीआरएस के ही गिराने होंगे, जो उनके लिए इतना आसान नहीं होगा.
कहां और कब-कब स्टोक्स ने बर्बाद किए रिव्यू
कप्तान बेन स्टोक्स ने पहला रिव्यू भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल के विकेट की चाहत में लिया, जब पारी का तीसरा ओवर तेज़ गेंदबाज़ मार्क वुड फेंक रहे थे.
इसके बाद इंग्लिश कप्तान ने भारतीय पारी के 12वें ओवर में दूसरा रिव्यू लिया, जब स्पिनर टॉम हार्टली बॉलिंग कर रहे थे. स्टोक्स ने दूसरा रिव्यू भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के विकेट की चाहत में लिया. इंग्लिश कप्तान ने देखना चाहा कि गेंद भारतीय कप्तान के बल्ले से लगी है या नहीं, लेकिन यहां भी वो गलत साबित और दूसरा रिव्यू भी गंवा दिया.
फिर महज़ 2 ओवर के बाद यानी 14वें ओवर में स्टोक्स ने पारी का तीसरा और आखिरी रिव्यू लिया, जब स्पिनर टॉम हार्टली की गेंद शुभमन गिल के पैड पर लगी. हार्टली ने काफी तेज़ अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, जिसके बाद इंग्लिश कप्तान ने रिव्यू का इस्तेमाल किया. लेकिन इस बार भी स्टोक्स अपने फैसले पर गलत साबित हुए और इस तरह से उन्होंने पारी का आखिरी रिव्यू गंवा दिया.
ये भी पढ़ें…
सरफराज खान ने सिलेक्टर्स को फिर दिया करारा जवाब, इंग्लैंड के खिलाफ ही ठोके 161 रन
[ad_2]
Source link