कन्कशन नियम की वजह से फिर भारी पड़े मार्नस लाबुशेन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिलाई 3 विकेट से जीत

[ad_1]

South Africa vs Australia 1st ODI: मार्नस लाबुशेन को वर्ल्ड क्रिकेट का महान कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बुलाना गलत नहीं होगा. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में मार्नस को कंगारू टीम की प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली थी. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करना था, लेकिन टीम ने 113 के स्कोर तक अपने 7 विकेट गंवा दिए थे. इसी बीच कैमरून ग्रीन को बल्लेबाजी के समय एक बाउंसर गेंद सिर पर लग गई. यह मैच का सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ.

कैमरून ग्रीन की जगह पर कन्कशन सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर मार्नस लाबुशेन को ऑस्ट्रेलिया की टीम में शामिल किया जाता है और उन्हें बल्लेबाजी के लिए भेजा जाता है. इसके बाद साउथ अफ्रीका के हाथों से मैच धीरे-धीरे निकल गया और लाबुशेन ने एश्टन एगर के साथ मिलकर 8वें विकेट के लिए रिकॉर्डतोड़ 112 रनों की साझेदारी करने के साथ ऑस्ट्रेलिया को मैच में 3 विकेट से रोमांचक जीत दिला दी. लाबुशेन को उनकी 80 रनों की नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.

मेजबान साउथ अफ्रीका की टीम को इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था. अफ्रीकी कप्तान तेंबा बवूमा इस मुकाबले में 114 रनों की पारी खेलने में कामयाब हो सके. उनको छोड़कर अन्य कोई भी अफ्रीकी खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने में कामयाब नहीं हो सका. इस कारण पूरी टीम 49 ओवरों में 222 रन बनाकर सिमट गई.

लाबुशेन को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप टीम में जगह

भारत में होने वाले आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया ने कुछ दिन पहले ही अपने 15 खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया. इसमें मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल नहीं है. वहीं अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में प्लेइंग 11 का हिस्सा भी नहीं थे. कन्कशन सबस्टीट्यूट के तौर पर शामिल होने के बाद लाबुशेन से जिस तरह से नाबाद 80 रनों की पारी खेली उससे जरूर उन्होंने चयनकर्ताओं को जवाब दिया है.

 

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की चेतावनी, बोले- इस बार…

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *