कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी घटा, सीईओ की सैलरी 24 फीसदी बढ़ी, सभी हैरान  

[ad_1]

David Solomon Salary: दुनियाभर में जानी-मानी बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैश (Goldman Sachs) ने हैरान करने वाला फैसला लिया है. दुनिया में इस समय कई कंपनियों में नौकरियों में कटौती का दौर चल रहा है. दूसरी ओर गोल्डमैन सैश नं मुनाफा 24 फीसदी घटने के बावजूद सीईओ एवं चेयरमैन डेविड सोलोमन (David Solomon) की सैलरी 24 फीसदी बढ़ाकर 3.1 करोड़ डॉलर कर दी है. इसके लिए कंपनी ने इंटरनल रिस्ट्रक्चरिंग और रीफोकसिंग को कारण बताया है. इस वेतन वृद्धि ने अमेरिका के कई सीईओ को पीछे छोड़ दिया है. हाल ही में कंपनी ने बड़ी छंटनी का भी ऐलान किया था. 

दिग्गज कंपनी की कमाई में आ रही गिरावट

गोल्डमैन सैक्स ग्रुप इंक का यह फैसला उद्योग जगत को बहुत अजीब लगा है. वाल स्ट्रीट (Wall Street) की इस दिग्गज कंपनी की कमाई में गिरावट आ रही है. कंपनी के लिए स्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं. कंपनी का मुनाफा 24 फीसदी गिरा है. साथ ही आंतरिक रूप से कंपनी में कई समस्याएं चल रही हैं. कंपनी ने रिटेल बैंकिंग की अपनी चाहत को दफना दिया है. कंपनी अपने कारोबार की ओर वापस लौट रही है. 

3.1 करोड़ डॉलर मिलेंगे डेविड सोलोमन को 

कंपनी के इस फैसले का खुलासा रेगुलेटरी फाइलिंग में हुआ. इसके मुताबिक, डेविड सोलोमन की बेस सैलरी 20 लाख डॉलर और वैरिएबल कंपनसेशन 2.9 करोड़ डॉलर है. उन्हें मिलने वाले पैसे का बहुत बड़ा हिस्सा लगभग 2 करोड़ डॉलर रेस्ट्रिक्टेड स्टॉक यूनिट्स के तौर पर दिया गया है. सोलोमन की सैलरी में हुआ यह इजाफा ज्यादातर अमेरिकी सीईओ से बहुत ज्यादा है. जेपी मॉर्गेन (JPMorgan) के सीईओ जेमी डिमोन को पिछले साल 4.3 फीसदी बढ़ोतरी के साथ 3.6 करोड़ डॉलर और मॉर्गन स्टेनली (Morgan Stanley) के सीईओ की वेतन 17 फीसदी बढ़कर 3.7 करोड़ डॉलर रही थी. 

कंपनी से निकाले जाने हैं 3200 कर्मचारी 

साल 2023 में गोल्डमैन के शेयर 12 फीसदी बढ़े हैं. यह अमेरिका के 6 बड़े बैंकों में से चौथे नंबर पर है. पिछले साल की शुरुआत में कंपनी ने बड़ी छंटनी का भी ऐलान किया था. इसके तहत लगभग 3200 लोगों की नौकरी गई थी. साल 2023 में कंपनी की कुल कमाई 8.52 अरब डॉलर रही थी. कंपनी की फीस से होने वाले आय घटी है. साल 2022 में सोलोमन की वेतन 30 फीसदी घटी थी. पिछले साल कंपनी को इनवेस्टमेंट बैंकिंग और मनी मैनेजमेंट डिवीजन से 95 फीसदी बिजनेस मिला था.  

ये भी पढ़ें 

Labour Crisis: इस देश को संकट से निकालेंगे भारतीय, मिलेंगी हजारों नौकरियां, एमओयू हुआ साइन 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *