[ad_1]
Pakistan vs Prime Ministers XI: पाकिस्तान टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. शान मसूद की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले प्राइम मिनिस्टर इलेवन से 4 दिन का वॉर्मअप मुकाबला खेल रही है. वॉर्मअप मैच के पहले दिन पाकिस्तान के नए टेस्ट कप्तान शान मसूद ने कमाल कर दिया. वह अकेले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों के सामने डटे रहे और शानदार शतक जड़ दिया. वहीं इमाम उल हक और बाबर आज़म का बल्ला खामोश रहा.
वॉर्मअप मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक शान मसूद 156 रन बनाकर नाबाद लौटे. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 1 छक्का निकला. वहीं इमाम उल हक 13 और बाबर आज़म 40 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले अब्दुल्ला शफीक ने 38 रनों की पारी खेली.
मुकाबले के पहले दिन बैटिंग के लिए उतरी पाकिस्तान की टीम ने दिन खत्म होने तक 89.4 ओवर में 6 विकेट पर 324 रन स्कोर कर लिए हैं. शान मसूद के अलावा टीम के बाकी लगभग सभी बल्लेबाज़ नाकाम साबित हुए. विकेटकीपर बल्लेबाज़ सरफराज़ खान ने 47 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली.
बता दें कि पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 14 दिसंबर से पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और आखिरी टेस्ट 03 जनवरी, 2024 से शुरू होगा.
अपडेट जारी है…
[ad_2]
Source link