ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराने का बनाया फुल प्रूफ प्लान! चल डाली बहुत बड़ी चाल

[ad_1]

IND vs AUS: भारत इस साल के अंतिम महीनों में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने वाला है. दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला मैच पर्थ में होगा और एडिलेड दूसरे टेस्ट मैच की मेजबानी कर रहा होगा. तीसरा और पांचवां टेस्ट क्रमशः ब्रिसबेन और सिड्नी में खेला जाएगा और चौथे मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच की बात करें तो ये पहले की तरह ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. दोनों टीमों की यह टेस्ट सीरीज साल 2024 के नवंबर महीने में शुरू होगी और अगले साल यानी 2025 के जनवरी महीने तक जारी रहेगी.

Sidney Morning Herald द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एडिलेड में होने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट डे-नाइट मैच होगा. पांच मैच किन मैदानों पर खेले जाएंगे, इसकी पुष्टि कर दी गई है लेकिन अभी तक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सभी मैचों की तारीख का ऐलान नहीं किया है. यह जरूर बताया गया है कि तारीखों का ऐलान मार्च महीने के समाप्त होने से पहले कर दिया जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने पिछली 4 टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की है और इस बार भी शानदार लय को जारी रखना चाहेगी.

पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारतीय टीम का प्रदर्शन

भारतीय टीम आखिरी बार 2020-2021 के समय ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर गई थी. उस समय दोनों टीमों के बीच 4 टेस्ट मैच, 3 वनडे और 3 ही टी20 मैच खेले गए थे. विशेष रूप से टेस्ट मुकाबलों की बात करें तो पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. वहीं दूसरे मैच में भारतीय टीम 8 विकेट से विजयी रही थी, लेकिन तीसरा मैच ड्रॉ रहा था. चौथा मैच सीरीज को ड्रॉ करवा सकता था, लेकिन ऋषभ पंत की ऐतिहासिक पारी की बदौलत भारत ने इस मैच को 3 विकेट से जीता था.

यह भी पढ़ें:

GT PLAYING 11: गुजरात को खल सकती है हार्दिक की कमी, जानें शुभमन गिल की कप्तानी में कैसी होगी प्लेइंग XI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *