[ad_1]
IND vs AUS Playing 11: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला शुरू हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. यहां ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 में पांच बदलाव हुए हैं. टीम इंडिया ने भी अपनी प्लेइंग-11 में चार बदलाव किए हैं.
टॉस जीतने के बाद मैथ्यू वेड ने कहा, ‘हम फिर से गेंदबाजी करेंगे. हमारी टीम में 5 बदलाव हैं. स्टोयनिस, रिचर्डसन, मैक्सवेल, एलिस और इंगलिस नहीं खेल रहे हैं. सिलेक्टर्स और कोचिंग स्टाफ को श्रेय दिया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने वर्ल्ड कप खेलने वाले खिलाड़ियों को आराम देने और घर भेजने का अच्छा फैसला किया. इससे नए खिलाड़ियों को अच्छे मौके भी मिलेंगे.’
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा, ‘हम भई यहां चेज़ करना ही पसंद करते. कोई बात नहीं. हमारी बल्लेबाजी शानदार लय में है. इस मैदान पर यह पहला टी20 है. देखते हैं क्या होता है. हमारी टीम में 4 बदलाव हैं. प्रसिद्ध की जगह मुकेश आए हैं. अर्शदीप की जगह दीपक चाहर खेलेंगे. तिलक की जगह श्रेयस होंगे. और एक अन्य बदलाव भी है.’
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर, आवेश खान, मुकेश कुमार.
ऑस्ट्रेलिया: जोश फिलिप, ट्रेविस हेड, बेन मैकडरमोट, एरॉन हार्डी, टिम डेविड, मैथ्यू शॉर्ट, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), बेन ड्वार्शियस, क्रिस ग्रीन, जेसन बेहरनडॉर्फ, तनवीर संघा.
खबर में अपडेशन जारी है…
[ad_2]
Source link