[ad_1]
Sarfaraz Ahmed On PAK vs AUS Test Series: पाकिस्तान की टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. 14 दिसंबर से दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआती होगी. इससे पहले पाक टीम बुधवार (6 फरवरी) से कैनबरा में एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इस अभ्यास मैच से पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज सरफराज अहमद ने ऑस्ट्रेलिया से निपटने के लिए अपनी टीम की तैयारियों को पुख्ता बताया है. उन्होंने कहा है कि उनकी टीम कहीं से भी पाकिस्तान से कम नहीं है.
कैनबरा में मीडिया से बात करते हुए सरफराज ने कहा, ‘ऑस्ट्रेलिया के पास अच्छे बल्लेबाज हैं, लेकिन हम भी कम नहीं हैं. अब्दुल्ला, बाबर, इमाम, सऊद और आगा के साथ, हम ऑस्ट्रेलिया की चुनौती के लिए अच्छी तरह से तैयार हैं.’ इस दौरान सरफराज ने अपनी टीम के गेंदबाजी आक्रमण की भी तारीफ करते हुए कहा, ‘शाहीन और हसन असाधारण हैं, फिर हमारे पास मीर हमजा, खुर्रम शहजाद और फहीम जैसे खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने घरेलू टूर्नामेंट में अपनी काबिलियत साबित की है.’
शान मसूद और बाबर की बॉन्डिंग पर भी बोले
पाकिस्तान टेस्ट टीम की कमान शान मसूद के हाथों में आने पर सरफराज कहते हैं, ‘अपने देश का नेतृत्व करना हमेशा सम्मान की बात होती है और मैं शान मसूद को उनकी इस नई भूमिका के लिए बधाई देना चाहता हूं. बाबर आजम, मोहम्मद हफीज और शान मसूद के बीच जो अच्छी केमिस्ट्री है, वह हमारे कैंप की मजबूती का प्रमाण है.’
‘हर भूमिका के लिए तैयार’
सरफराज ने इस बातचीत में पाकिस्तान टीम के लिए किसी भी तरह की भूमिका निभाने के लिए हमेशा तैयार रहने की भी बात कही. उन्होंने कहा, ‘मैं टीम की सफलता में योगदान देने में कोई भी भूमिका निभाने में खुश हूं, फिर चाहे यह भूमिका बल्लेबाज के रूप में हो या विकेटकीपर के रूप में.’
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link