ऑस्ट्रेलिया की जीत से प्वाइंट्स टेबल में फेरबदल, नीदरलैंड्स को नुकसान तो इंग्लैंड को मिला फायदा

[ad_1]

World Cup 2023 Points Table After AUS vs NED: वनडे वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 309 रनों से बाज़ी मारी. ये 48 साल के वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत रही. ऑस्ट्रेलिया ने इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल करते हुए हारने वाली नीदरलैंड्स को 10वें नंबर पर पहुंचा दिया है. वहीं इंग्लैंड आठवें नंबर पर आ गई है. जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया चौथे नंबर पर मौजूद है. 

इस बड़ी जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने नेट रनरेट में बड़ा सुधार कर लिया है. अब टीम का रनरेट +1.142 हो गया है. यह ऑस्ट्रेलिया की टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत थी. कंगारू टीम को टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में शिकस्त झेलनी पड़ी थी, लेकिन फिर ऑस्ट्रेलिया ने शानदार कमबैक किया. 

टॉप-4 में मौजूद हैं ये बाकी टीमें

मेज़बान भारत प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद है. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका 8 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और न्यूज़ीलैंड 8 प्वाइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर काबिज़ है. अच्छे नेट रनरेट के चलते अफ्रीका टेबल में न्यूज़ीलैंड से ऊपर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया 6 प्वाइंट्स के साथ चौथे नंबर पर है. टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ भारत इकलौती ऐसी टीम है, जिसने कोई मुकाबला नहीं गंवाया है. 

बाकी टीमों का ऐसा है हाल

वहीं बाकी टीमों में आगे बढ़ते हुए पाकिस्तान नंबर पांच पर दिखाई देती है. पाकिस्तान के पास 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.400 रन रेट मौजूद है. वहीं इसके आगे अफगानिस्तान 4 प्वाइंट्स और निगेटिव -0.969 नेट रनरेट के साथ छठे, श्रीलंका 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.048 नेट रनरेट के साथ सातवें, इंग्लैंड 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.248 नेट रनरेट के साथ आठवें, बांग्लादेश 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.253 नेट रनरेट के साथ नौवें और नीदरलैंड्स 2 प्वाइंट्स और निगेटिव -1.902 नेट रनरेट के साथ 10वें नंबर पर मौजूद है.

 

ये भी पढ़ें…

AUS vs NED: ऑस्ट्रेलिया ने विश्व कप इतिहास की दर्ज की सबसे बड़ी जीत, नीदरलैंड्स को दिल्ली में 309 रनों से हराया

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *