[ad_1]
India vs Australia, ODI Series: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के शुरुआती 2 मुकाबलों में मिली हार के बाद उनकी तैयारियों पर सवाल उठने लगे हैं. मेगा इवेंट से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम का 50 ओवर फॉर्मेट में काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अब राजकोट वनडे मैच में हार के बाद कंगारू टीम के तेज गेंदबाज सीन एबॉट ने कहा कि हम वर्ल्ड कप से पहले कुछ चीजें सही कर रहे हैं, जिनको हमने अब तक मैदान पर नहीं दिखाया है.
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से काफी खराब गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. टीम इंडिया ने इस मैच में 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 399 रन बना दिए. इसी को लेकर सीन एबॉट ने मैच के बाद हुई प्रेस वार्ता में कहा कि हमने काफी अच्छी रणनीति बनाई थी लेकिन उसे हम मैच के दौरान सही तरह से लागू नहीं कर सके.
सीन एबॉट ने कहा कि ड्रेसिंग रूम में माहौल काफी अच्छा है. लेकिन हम अपनी रणनीति के अनुसार सही तरह से नहीं खेलने पर निराश जरूर हैं. हम 400 रनों के लक्ष्य के लिए गए थे. मुझे लगता है कि हमने अंतिम ओवरों में काफी अच्छी गेंदबाजी की. हालांकि अभी इसमें काफी और सुधार लाया जा सकता है.
वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर एबॉट ने कहा कि हम वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ सही चीजें कर रहे हैं, लेकिन हमने अभी तक उसे मैदान पर नहीं उतारा है. मुझे विश्वास है कि हम चीजों को जल्दी ही बदलने में कामयाब होंगे.
मुझे लगता है मैं अपनी गलतियों को दोहरा रहा हूं
अपने गेंदबाजी प्रदर्शन को लेकर सीन एबॉट ने कहा कि मुझे लगता है कि मैं पिछले कुछ मैचों से अपनी गेंदबाजी में एक जैसी गलती कर रहा हूं. लेकिन मुझे लगता है कि मेरा खेल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है. बता दें कि भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खत्म होने के बाद 5 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी ऑस्ट्रेलियाई टीम 8 अक्तूबर को भारत के ही खिलाफ मेगा इवेंट में अपना पहला मुकाबला चेन्नई के मैदान पर खेलेगी.
यह भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link