[ad_1]
IPL Fan Girl: आईपीएल को यूं ही इनक्रेडिबल प्रीमियर लीग नहीं कहा जाता है, जहां अजीबोगरीब शॉट, कैच, बॉलिंग, बैटिंग, चौके-छक्के देखने को मिलते हैं. वहीं, स्टेडियम के अंदर और बाहर भी अतरंगी लोग किसी न किसी वजह से वायरल हो जाते हैं. ऐसा ही वाकया आरसीबी बनाम एलएसजी मैच के दौरान देखने को मिला. जब स्टेडियम में बैठे एक दर्शक की दिलचस्प हरकत अब वायरल हो रही है.
एक दर्शक की दिलचस्प हरकत
किसी भी मैच के शुरू होने से पहले ही फैंस टीवी के सामने बैठ जाते हैं या फिर जो लोग मोबाइल पर मैच देखते हैं वो जियो सिनेमा खोलकर बैठ जाते हैं. कई दर्शक टिकट लेकर स्टेडियम में मैच का लुत्फ उठाते हैं. कुछ लोग घर से झूठ बोलकर मैच देखने के लिए स्टेडियम आते हैं, तो कई लोग ऑफिस में अपने बॉस से झूठ बोलकर मैच देखने के लिए स्टेडियम जाते हैं. ऐसा ही एक लड़की ने भी किया, जब उसने अपने बॉस से झूठ बोला और छुट्टी लेकर स्टेडियम में मैच देखने आ गई. अब जानिए आगे क्या हुआ?
कैसे फूटा उस फीमेल फैन के झूठ का घड़ा?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की एक महिला फैन नेहा द्विवेदी ने अपने बॉस को झूठ बोलकर ऑफिस से जल्दी छुट्टी ले ली और मैच देखने स्टेडियम पहुंच गईं. लेकिन उनका भांडा तब फूट गया जब बॉस ने उन्हें टीवी पर देख लिया! नेहा द्विवेदी ने इंस्टाग्राम पर वीडियो अपलोड कर पूरी घटना बताई. नेहा ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘मोये-मोये दिन-ब-दिन असली होता जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि मैच देखते हुए बॉस ने उन्हें टीवी पर देखा और मैसेज कर पूछताछ की. बॉस कूल थे, इसलिए नेहा को झूठ बोलने के बाद भी परेशानी नहीं हुई. वीडियो वायरल हो गया है और इसे 2 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
वीडियो कमेंट में यूजर्स ने लिए मजे
- एक यूजर ने कहा: “स्टेडियम में हर दूसरे व्यक्ति ने कैमरे पर फोकस करने की कोशिश की लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला…अब आपके पास आते हैं.”
- एक यूजर ने कहा: “ऑफिस का कलेश आने वाला है, ई साला जॉब कप नामदी लोल.”
- एक और यूजर ने लिखा: “उन्हें तुम्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए…पहले ऑफिस में झूठ बोला और फिर अपने ऑफिस की निजी बातचीत साझा की.”
यह भी पढ़ें: LSG vs GT: लखनऊ की जीत का कप्तान राहुल ने किसे दिया क्रेडिट? जानकर यकीन नहीं कर पाएंगे आप
[ad_2]
Source link