एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के रिजल्ट जल्द, ऐसे कर सकेंगे चेक

[ad_1]

SBI Clerk Prelims Result 2024: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती के लिए आयोजित हुई प्रीलिम्स परीक्षा के परिणाम जल्द जारी किए जाएंगे. जिन्हें उम्मीदवार आधिकारिक साइट  sbi.co.in पर जाकर चेक कर पाएंगे. रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 5, 6, 11 और 12 जनवरी को किया गया था. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 8283 पदों को भरा जाएगा. रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार को अपनी जन्मतिथि और रोल नंबर/रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा. एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम में गलत जवाबों के लिए नेगेटिव मार्किंग की जाएगी. प्रत्येक गलत जवाब के लिए प्रत्येक सवाल के लिए निर्धारित नंबरों में से एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे.

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मेंस एग्जाम में बैठने का अवसर मिलेगा. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जूनियर एसोसिएट (क्लर्क) भर्ती के लिए मुख्य परीक्षा 25 फरवरी, 2024 और 4 मार्च, 2024 को निर्धारित है. इनमें जनरल इंग्लिश, न्यूमेरिक एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, जनरल फाइनेंशियल अवेयरनेस और कंप्यूटर एप्टीट्यूड सेक्शन शामिल होंगे. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं. 

SBI Clerk Prelims Result 2024: ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट

  • स्टेप 1-  रिजल्ट चेक करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in. पर जाएं.
  • स्टेप 2-  इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3- फिर उम्मीदवार एसबीआई क्लर्क प्रीलिम्स एग्जाम के  लिंक पर क्लिक करें.
  • स्टेप 4- फिर उम्मीदवार मांगी गई जानकारी भरें और सबमिट करें.
  • स्टेप 5- इसके बाद उम्मीदवार की कंप्यूटर स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
  • स्टेप 6- अब उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर लें.
  • स्टेप 7- अंत में अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल लें.

रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें- MHA ने निकाली भर्ती, 56 साल तक के कैंडिडेट पा सकते हैं ये सरकारी नौकरी, सैलरी 1 लाख से ज्यादा

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *