एशिया कप से पहले बाबर आज़म वनडे रैंकिंग में नंबर वन, जानें टॉप-5 में कितने भारतीय मौजूद

[ad_1]

ICC ODI Rankings, Babar Azam: एशिया कप 2023 से पहले पाकिस्तान और टीम के कप्तान बाबर आज़म बेहद ही शानदार लय में दिखे. टीम और कप्तान दोनों ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 3-0 से शिकस्त दी, जिसके बाद पाकिस्तान को रैंकिंग में फायदा हुआ. वहीं कप्तान बाबर वनडे में पहले से ही नंबर पर हैं.

आईसीसी वनडे की टॉप-5 रैंकिंग में सिर्फ एक भारतीय शुभमन गिल शामिल हैं. गिल रैंकिंग में नंबर चार पर मौजूद हैं. वहीं बाबर आज़म की बात करें तो 880 रेटिंग के साथ उन्होंने नंबर वन की पोज़ीशन पर हैं. वहीं साउथ अफ्रीका के रासी वैन डेर डुसेन 777 रेटिंग के साथ दूसरे, पाकिस्तान के इमाम उल हक 752 रेटिंग के साथ तीसरे, शुभमन गिल 743 रेटिंग के साथ चौथे और पाकिस्तान के फखर ज़मान 740 रेटिंग के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं. 

आईसीसी वनडे रैंकिंग की टॉप-5 की लिस्ट में तीन पाकिस्तानी, एक भारतीय और 1 साउथ अफ्रीका का खिलाड़ी मौजूद है. यानी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान के खिलाड़ियों का दबदबा है. वहीं अगर टॉप-10 में देखा जाए तो भारतीय सुपरस्टार विराट कोहली 705 रेटिंग के साथ 9वें स्थान पर मौजूद हैं. अगर इससे भी आगे देखें तो मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 693 रेटिंग के साथ रैंकिंग में 11वें नंबर पर काबिज़ हैं. 

वनडे की नंबर वन टीम बनी पाकिस्तान

गौरतलब है कि अफगानिस्तान को वनडे सीरीज़ में 3-0 से करारी शिकस्त देकर पाकिस्तान वनडे की नंबर टीम बन गई है. इस बार का एशिया कप भी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा. ऐसे में ये पाकिस्तान के लिए वनडे में बड़ी उपलब्धि है. वहीं वनडे रैंकिंग में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से एक कदम नीचे तीसरे स्थान पर मौजूद है. फिर नंबर चार पर न्यूज़ीलैंड और पांच पर इंग्लैंड ने कब्ज़ा किया हुआ है. 

 

ये भी पढ़ें…

Watch: एशिया कप के लिए स्पेशल ट्रेनिंग ले रहे हैं केएल राहुल, बैटिंग के साथ विकेटकीपिंग पर भी कर रहे हैं काम

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *