एशियन गेम्स में भारत का खाता खुला, पहले शूटिंग और फिर रोइंग में जीता सिल्वर मेडल

[ad_1]

Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 का 23 सितंबर को आधिकारिक आगाज होने के बाद आज भारत ने पदक जीतने का सिलसिला भी शुरू कर दिया है. शूटिंग में भारत की महिला टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. वहीं रोइंग में अरुण लाल जाट और अरविंद सिंह ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी पाई.

भारत की महिला शूटिंग टीम ने 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में 1886 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर खत्म किया. इस इवेंट में भारत की तरफ से रमिता, मेहुली घोष और आशी चौकसे ने हिस्सा लिया था. वहीं चीन की टीम ने 1896.6 के स्कोर के साथ खत्म करते हुए गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं इस इवेंट में तीसरे स्थान पर मंगोलिया की टीम 1880 अंकों के साथ रही.

रोइंग में भारत ने इस एशियन गेम्स में अपना दूसरा सिल्वर मेडल जीता. अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह की जोड़ी ने पुरुष लाइटवेट डबल्स स्कल्स के फाइनल में 6:28:18 का समय लेते हुए दूसरे स्थान पर खत्म किया. वहीं इवेंट में चीन की टीम ने 6:23:16 के समय के साथ गोल्ड मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की. वहीं उज्बेकिस्तान की टीम कांस्य पदक जीतने में कामयाब रही.

भारत आज कई अहम इवेंट्स में लेगा हिस्सा

19वें एशियन गेम्स में भारत आज कई अहम इवेंट्स में हिस्सा लेगा. इसमें महिला क्रिकेट इवेंट में टीम का सेमीफाइनल में सामना बांग्लादेश से होगा और इस मैच में जीत हासिल करते ही एक और पदक पक्का हो जाएगा. वहीं हॉकी में टीम का सामना उज्बेकिस्तान की टीम से होगा. बॉक्सिंग में भी कई अलग-अलग भार वर्ग की स्पर्धा होगी. रोइंग में अभी भारत के पास कुछ और स्पर्धा में पदक जीतने की उम्मीद है.

 

यह भी पढ़ें…

Babar Azam: ‘बाबर आजम को आज भी टी20 में मेडन ओवर डाल सकता हूं…’, पूर्व पाक तेज गेंदबाज ने किया यह दावा



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *