[ad_1]
Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय कबड्डी टीम ने अपना अभियान आज (3 अक्टूबर) से शुरू कर दिया है. पहले मैच में भारतीय टीम को बांग्लादेश की चुनौती मिली. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 37 पॉइंट्स के बड़े अंतर से शिकस्त दी. भारत ने बांग्ला टीम को 55-18 से हराया.
भारतीय कबड्डी टीम ने इस मुकाबले में शुरुआत से ही बांग्लादेश पर दबाव बनाए रखा. भारतीय रेडर्स ने तेजतर्रार रेड करना शुरू की. नवीन और अर्जुन देसवाल बेहद आक्रामक नजर आए. इन दोनों ने एक के बाद एक बांग्ला डिफेंस को पूरी तरह तोड़ दिया. उधर डिफेंस में भी भारतीय टीम ने समझदारी के साथ बांग्ला रेडर्स को टेकल किया. पवन सहरावत, सुरजीत और असलम इनामदार प्रभावी नजर आए.
खबर में अपडेशन जारी है…
[ad_2]
Source link