एयर इंडिया ने तेल अवीव के लिए उड़ानों पर लगी रोक बढ़ाई, अब इस तारीख तक सस्पेंड रहेंगी फ्लाइट्स

[ad_1]

Air India Flights: इजराइल-हमास युद्ध के बीच वहां जाने वाली हवाई उड़ानों को लेकर नए-नए अपडेट्स सामने आ रहे हैं. इजराइल-हमास युद्ध में स्थिति सुधरने की बजाए और बिगड़ती जा रही है. इस बीच भारत की एयरलाइंस एयर इंडिया की इजराइल के लिए फ्लाइट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.

एयर इंडिया की तेल अवीव फ्लाइट्स पर इस तारीख तक रहेगी रोक

टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया ने इजराइल और आतंकवादी समूह हमास के बीच जारी संघर्ष के बीच तेल अवीव के लिए अपनी शेड्यूल्ड फ्लाइट्स पर लगी रोक दो नवंबर तक के लिए बढ़ा दी है. एयर इंडिया के एक अधिकारी ने बुधवार को कहा कि तेल अवीव के लिए निर्धारित फ्लाइट्स दो नवंबर तक के लिए सस्पेंड कर दी गई हैं. एयरलाइन ने सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए और वहां से कोई शेड्यूल्ड फ्लाइट संचालित नहीं की है.

सामान्य तौर पर कितनी फ्लाइट्स का होता है संचालन

सामान्य तौर पर एयर इंडिया की इजराइल के तेल अवीव के लिए हफ्ते में पांच फ्लाइट्स संचालित होती हैं. ये उड़ान सेवाएं सोमवार, मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दी जाती हैं. हालांकि कंपनी ने कहा है कि वे जरूरत के हिसाब से भारतीयों को इजरायल से वापस लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट ऑपरेट करेगी. 

भारत सरकार के ऑपरेशन अजय के तहत एयर इंडिया ला रही है 

भारत सरकार ने इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन अजय चला रखा है. इस ऑपरेशन के तहत एअर इंडिया ने अब तक कुछ उड़ानें ऑपरेट की हैं और इजराइल में फंसे भारतीयों को वापस लाई है.

हमास ने सात अक्टूबर को इजराइल पर किया था हमला

हमास के आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर जबरदस्त हमला किया था, जिसके बाद इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की थी. इसके बाद शुरू हुआ संघर्ष अब भी जारी है.

ये भी पढ़ें

Fertiliser Subsidy: दिवाली से पहले किसानों को राहत, केंद्र सरकार का फर्टिलाइजर पर बड़ा फैसला; जानें किस उर्वरक पर कितनी सब्सिडी

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *