एयरटेल की कंपनी से खुलेगा खाता, इस दिन आ रहा नए वित्त वर्ष का पहला IPO

[ad_1]

Bharti Hexacom IPO: वित्त वर्ष 2024-25 की शुरुआत 1 अप्रैल से होने वाली है. भारती एयरटेल की सब्सिडियरी भारती हेक्साकॉम नए वित्त वर्ष का पहला आईपीओ लेकर आ रही है. 3 अप्रैल को खुल रहे इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 4,275 करोड़ रुपये इकट्ठा करने की कोशिश कर रही है. कंपनी ने इस आईपीओ का प्राइस बैंड तय कर दिया है. अगर आप भी वित्त वर्ष 2024-25 के पहले आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको इसके सभी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.

कंपनी ने कितना तय किया प्राइस बैंड?

इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 7.5 करोड़ के शेयरों की बिक्री करने वाली है. यह शेयर पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल के जरिए बिकने वाले हैं. मौजूदा शेयरधारक टेलीकम्युनिकेशंस कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड इस आईपीओ के जरिए आपनी 15 फीसदी हिस्सेदारी बेचने वाली है. पहले कंपनी अपने 10 करोड़ शेयर की बिक्री का प्लान बना रही थी. आईपीओ के जरिए जुटने वाली रकम शेयरधारकों के पास जाएगी. कंपनी को इसमें कोई भी हिस्सा नहीं मिलेगा. कंपनी ने शेयरों का प्राइस बैंड 542 रुपये से लेकर 570 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया है.

जानिए आईपीओ से जुड़े महत्वपूर्ण डेट्स?

भारती हेक्साकॉम आईपीओ 3 अप्रैल 2024 को खुल रहा है. निवेशक इसमें 5 अप्रैल 2024 तक निवेश कर सकते हैं. वही शेयरों का अलॉटमेंट 8 अप्रैल 2024 को होगा. असफल निवेशकों को रिफंड 10 अप्रैल को मिल जाएगा. सफल सब्सक्राइबर्स को डीमैट खाते में शेयर 10 अप्रैल को मिल जाएंगे. शेयरों की लिस्टिंग NSE और BSE पर 12 अप्रैल को होगी.

रिटेल निवेशक कितना कर सकते है निवेश?

कंपनी ने 26 शेयरों का लॉट साइज तय किया है. ऐसे में खुदरा निवेशक कम से कम 26 शेयरों का एक लॉट यानी 14,820 रुपये निवेश कर सकता है. वहीं अधिकतम 13 लॉट यानी 1,92,660 रुपये तक निवेश कर सकता है. इस आईपीओ में कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए 75 फीसदी हिस्सा, रिटेल निवेशकों के लिए 10 फीसदी हिस्सा और हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स के लिए 15 फीसदी हिस्सा रिजर्व किया है.

क्या है GMP का हाल?

भारती हेक्साकॉम के शेयर खुलने से पहले ग्रे मार्केट पर ट्रेंड करने लगे हैं. investorgain.com के अनुसार, कंपनी के शेयर 37 रुपये यानी 6.49 फीसदी प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. अगर लिस्टिंग के दिन तक यह हाल बना रहता है तो कंपनी के शेयर 607 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

IT Notice: इनकम टैक्स ने स्टूडेंट को भेजा 46 करोड़ का नोटिस, इस कारण मिली डिमांड

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *