[ad_1]
MS Dhoni And Rishabh Pant Christmas 2023: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत और अपने परिवार के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करते हुए दिखे. इस दौरान धोनी, उनका परिवार, ऋषभ पंत और उनके साथ मौजूद लोग सैंटा क्लॉस के लुक में नज़र आए. धोनी के क्रिसमस मनाने की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रही है.
सैंटॉ क्लॉस के लुक वाली तस्वीर धोनी की बेट जीवा सिंह धोनी के इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए शेयर की गई. तस्वीर में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी रेड टी-शर्ट में सैंटा क्लॉस वाली कैप पहने हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत भी सैंटा वाली कैप पहने हुए नज़र आ रहे हैं. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान की बेटी जीवा पूरी तरह से सैंटा बनी हुई हैं. तस्वीर में मौजूद सभी लोगों के आगे एक छोटा का सैंटा भी रखा हुआ दिख रहा है.
आईपीएल 2024 के ज़रिए मैदान पर वापसी करेंगे धोनी
2020 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह चुके महेंद्र सिंह धोनी ने अभी आईपीएल खेलना जारी रखा है. धोनी ने अपनी कप्तानी में चेन्नई को पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में चैंपियन बनाया था, जिसके बाद कयास लगने शुरू हो गए थे कि सीएसके के कप्तान आईपीएल को भी अलविदा कह देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं.
आईपीएल 2024 के लिए जब चेन्नई की फ्रेंचाइज़ी ने रिलीज़ और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की तो उसमें महेंद्र सिंह धोनी का नाम रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में दिखाई दिया, जिससे साफ हो गया कि वो आईपीएल 2024 में खेलेंगे.
चेन्नई को जितवा चुके हैं पांच आईपीएल खिताब
धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम कुल पांच आईपीएल खिताब जीत चुकी है. चेन्नई पहली बार 2010 में चैंपियन बनी थी. इसके बाद अगले साल यानी 2011 में चेन्नई ने फिर बाज़ी मारी. फिर धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने 2018, 2021 और 2023 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें…
[ad_2]
Source link