एप्पल डिवाइस पर व्हाट्सऐप लाया नया फीचर, मैसेज में कैप्शन के साथ मीडिया फाइल कर सकेंगे एडिट

[ad_1]

दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेंजर व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने अनाउंस किया है कि वह एप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस (iOS) वाले डिवाइस पर यूजर्स को एक नई सुविधा देने जा रही है. इसमें व्हाट्सऐप पर मैसेज करने के दौरान कैप्शन के साथ मीडिया को एडिट (message editing support for media with captions) कर सकते हैं. आईएएनएस की खबर के मुताबिक, व्हाट्सऐप की पैरेंट कंपनी मेटा इस नए फीचर को सपोर्ट शुरू कर रही है. कंपनी ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में इस बात की चर्चा की है.

अपडेटेड यूजर इंटरफेस जारी कर रही 

खबर के मुताबिक, कंपनी ट्रांसलूसेंट बार के साथ-साथ नई एक्शन शीट के साथ एक अपडेटेड यूजर इंटरफेस (यूआई) भी जारी कर रही है. कंपनी ने कहा कि चेंजलॉग में यह भी उल्लेख किया गया है कि इन सभी सुविधाओं के साथ रीडिज़ाइन किया गया स्टिकर ट्रे आने वाले हफ्तों में उपलब्ध होगा. पिछले महीने, मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने iOS पर वीडियो कॉल के लिए लैंडस्केप मोड सपोर्ट और अननोन कॉलर्स ऑप्शन को व्यापक रूप से लॉन्च किया था.

अननोन कॉल से छुटकारा

यूजर्स सेटिंग्स > प्राइवेसी > कॉल पर जाकर अननोन कॉल करने वालों को साइलेंट करा सकते हैं. व्हाट्सऐप ने किसी नए डिवाइस पर स्विच करते समय कम्प्लीट अकाउंट हिस्ट्री को मूल रूप से स्थानांतरित करने की क्षमता भी जारी की. इस फंक्शनलिटी को एक्सेस करने के लिए सेटिंग्स > चैट > ट्रांसफर चैट्स को आईफोन में नेविगेट करके एक्सेस किया जा सकता है. बीते हफ्ते, व्हाट्सऐप (WhatsApp) ने iOS बीटा पर एक एनिमेटेड अवतार फीचर को रोल आउट करना शुरू किया.

हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने की सुविधा

पिछले महीने यह भी खबर आई थी कि कंपनी (WhatsApp) ने iOS बीटा पर एक फीचर जारी किया है, जो यूजर्स को हाई-क्वालिटी वीडियो भेजने की सुविधा देता है. हालांकि इसके बावजूद वीडियो पर मामूली कम्प्रेशन लागू होता है. वीडियो को उनकी रीयल क्वालिटी में भेजना संभव नहीं है. बेहतर नेविगेशन और ज्यादा अवतारों सहित स्टिकर का एक बड़ा सेट अभी भी जारी किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें

गूगल और सैमसंग ने अपने इन स्मार्टफोन के लिए रिलीज किया सिक्योरिटी अपडेट, क्या आप भी करते हैं यूज

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *