[ad_1]
![इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. डिटेल यहां साझा किए जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/816cc4ce83f7bca530559d461faecafc541ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इच्छुक होने के बावजूद अगर किसी वजह से आपने अभी तक आवेदन न किया हो तो अब कर दें. डिटेल यहां साझा किए जा रहे हैं.
![आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर साइंस या हॉर्टिकल्चर साइंस में बैचलर्स की डिग्री ली हो. एज लिमिट 21 से 37 साल तय की गई है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/c387bf80b2b2143c0517a83a532d7289c577c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एग्रीकल्चर साइंस या हॉर्टिकल्चर साइंस में बैचलर्स की डिग्री ली हो. एज लिमिट 21 से 37 साल तय की गई है.
![इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसकी तारीख कुछ दिनों में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/a4a7d979332dc8e710f9370f6cad3eeb9c0de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन पदों पर सेलेक्शन के लिए कैंडिडेट्स को लिखित परीक्षा पास करनी होगी. इसकी तारीख कुछ दिनों में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक की जा सकती है.
![अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. डिटेल जानने के लिए bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/cdce98b5cac34dc69048306b6f3dd7a7daec9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आवेदन करने के लिए onlinebpsc.bihar.gov.in पर जाएं. डिटेल जानने के लिए bpsc.bih.nic.in पर जा सकते हैं.
![इन वैकेंसी का फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/51e4952daf3031c2c92647f19f59956e87e16.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन वैकेंसी का फॉर्म भरने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 750 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 200 रुपये है.
![सेलेक्ट होने पर सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक है. डिटेल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं और अपडेट भी वहीं से पता किए जा सकते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/ac62670a8330c00be3d7046132d29b764d821.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सेलेक्ट होने पर सैलरी 25,500 रुपये से लेकर 81100 रुपये तक है. डिटेल वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं और अपडेट भी वहीं से पता किए जा सकते हैं.
Published at : 21 Mar 2024 10:56 AM (IST)
Tags :
नौकरी फोटो गैलरी
नौकरी वेब स्टोरीज
[ad_2]
Source link