[ad_1]
<p>दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों में शामिल होना कोई साधारण उपलब्धि नहीं है. इसके लिए अकूत संपत्ति कमाने की जरूरत पड़ती है. चाहे एलन मस्क हों या बिल गेट्स, हर किसी ने बिजनेस में सफलता के झंडे गाड़े, तब जाकर दुनिया के टॉप अमीरों में शामिल हो पाए. अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ा है. मजेदार ये है कि दुनिया के पांच सबसे अमीर लोगों में शामिल हुए इस शख्स ने लंबे समय तक दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहे बिल गेट्स के असिस्टेंट के तौर पर करियर की शुरुआत की थी.</p>
<h3>अभी इतनी है बाल्मर की नेटवर्थ</h3>
<p>यह नाम है स्टीव बाल्मर का, जो ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार अभी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, स्टीव बाल्मर की मौजूदा नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर है. 24 घंटे में बाल्मर की नेटवर्थ में 2.60 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. अब उनसे आगे एलन मस्क, जेफ बेजोस, बर्नार्ड अर्नाल्ट और बिल गेट्स ही हैं.</p>
<h3>टॉप-5 में इन लोगों के नाम</h3>
<p>ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के हिसाब से अभी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क हैं, जिनकी नेटवर्थ 198 बिलियन डॉलर है. दूसरे नंबर पर 160 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ जेफ बेजोस हैं. फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट 157 बिलियन डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं. माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स अभी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं और उनकी मौजूदा नेटवर्थ 124 बिलियन डॉलर है.</p>
<h3>इन दिग्गजों से निकल गए आगे</h3>
<p>स्टीव बाल्मर की बात करें तो उनके और चौथे स्थान पर काबिज बिल गेट्स के बीच बहुत ज्यादा अंतर नहीं रह गया है. बिल गेट्स की मौजूदा नेटवर्थ स्टीव बाल्मर की तुलना में सिर्फ 4 बिलियन डॉलर ही ज्यादा है. बाल्मर फिलहाल कई दिग्गजों को पीछे छोड़कर पांचवें पायदान पर पहुंचे हैं. वह नेटवर्थ के मामले में अभी लैरी एलिसन (119 बिलियन डॉलर), वारेन बफे (115 बिलियन डॉलर), लैरी पेज (114 बिलियन डॉलर), मार्क जकरबर्ग (113 बिलियन डॉलर) और सर्गेइ ब्रिन (108बिलियन डॉलर) से आगे निकल चुके हैं.</p>
<h3>टॉप-10 में अकेले नॉन फाउंडर</h3>
<p>टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में स्टीव बाल्मर अकेले ऐसे व्यक्ति हैं, जो किसी कंपनी के फाउंडर या को-फाउंडर नहीं हैं. हालांकि वह माइक्रोसॉफ्ट के सबसे पुराने कर्मचारियों में से एक जरूर हैं. उन्होंने 2000 में बिल गेट्स के बाद में माइक्रासॉफ्ट के सीईओ पद को संभाला. उन्होंने 1980 में माइक्रोसॉफ्ट को जॉइन किया था और कंपनी के 30वें कर्मचारी बने थे. उन्हें माइक्रोसॉफ्ट की कई अहम सफलताओं का श्रेय दिया जाता है.</p>
<h3>इस साल इतनी बढ़ी है दौलत</h3>
<p>स्टीव बाल्मर करीब 14 साल तक माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ रहे. उनके पद छोड़ने के बाद 2014 में सत्या नडेला को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की जिम्मेदारी दी गई. स्टीव बाल्मर की संपत्ति में अभी भी माइक्रोसॉफ्ट का बड़ा रोल है. उनके पास माइक्रोसॉफ्ट की करीब 4 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के शेयरों के भाव में तेजी के चलते इस साल स्टीव बाल्मर की नेटवर्थ में करीब 30 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="कौन हैं अरबपति जॉर्ज सोरोस, भारतीय नेताओं के आईफोन हैकिंग प्रकरण में आ रहा जिनका नाम?" href="https://www.abplive.com/business/who-is-george-soros-being-linked-with-iphone-hacking-episode-of-indian-opposition-leaders-2528251" target="_blank" rel="noopener">कौन हैं अरबपति जॉर्ज सोरोस, भारतीय नेताओं के आईफोन हैकिंग प्रकरण में आ रहा जिनका नाम?</a></strong></p>
[ad_2]
Source link