एक बार फिर विश्व कप मैचों की बदल सकती है तारीख, हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बताई दिक्कत

[ad_1]

World Cup 2023 Hyderabad BCCI: विश्व कप 2023 के कुछ मैचों की तारीख हाल ही में बदली गई थी. अहमदाबाद और कोलकाता में होने वाले मैचों की तारीख बदली गई थी. इन दोनों जगहों पर त्योहारों की वजह से बदलाव हुआ था. अब हैदराबाद में होने वाले मुकाबलों की तारीख में भी बदलाव किया जा सकता है. हैदराबाद में 9 अक्टूबर और 10 अक्टूबर को लगातार दो मैच होने हैं. इसको लेकर हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से बात की है. 

हैदराबाद में 9 अक्टूबर को न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच मैच खेला जाना है. इसके बाद 10 अक्टूबर को पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मुकाबला आयोजित होगा. इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन ने बीसीसीआई को लेटर लिखा है. एसोसिएशन ने इन दोनों मैचों की बीच के लिए समय की मांग की है. उनका कहना है कि सुरक्षा इंतजामों को ध्यान में रखते हुए तारीख में बदलाव किया जाए. 

खबर के मुताबिक हैदराबाद पुलिस ने लगातार दो मैचों में सुरक्षा के इंतजाम को लेकर चिंता जाहिर की थी. हैदराबाद में पाकिस्तान क्रिकेट टीम भी मैच खेलेगी. लिहाजा इस मुकाबले को लेकर सुरक्षा बहुत ज्यादा कड़ी होगी. हैदराबाद में कुल तीन मैच खेले जाने हैं. पहला मैच पाकिस्तान और नीदलैंड्स के बीच 6 अक्टूबर को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 9 अक्टूबर को आयोजित होगा. वहीं तीसरा मुकाबला 10 अक्टूबर को आयोजित होगा. पाकिस्तान और भारत के बीच 14 अक्टूबर को मैच खेला जाना है. लिहाजा पाकिस्तान ने भी इस मुकाबले से पहले समय की मांग की थी.

बता दें कि विश्व कप 2023 का 5 अक्टूबर से आगाज होगा. इसका पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा. वहीं दूसरा सेमीफाइनल 16 नवंबर को आयोजित होगा. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद में आयोजित होगा. 

यह भी पढ़ें : NZ Vs UAE T20I: टी20 इंटरनेशनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर यूएई ने रचा इतिहास, 15.4 ओवर में चेज किया विशाल टारगेट

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *