एक बार फिर डाउन हुए फेसबुक और इंस्टाग्राम, भड़क गए लोग 


Meta Platforms App Crash: मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप फेसबुक (Facebook) और इंस्टाग्राम (Instagram) में एक बार फिर से गड़बड़ी आई है. अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोप और एशिया के कई हिस्सों से इस तरह की शिकायतें आई हैं. लोगों ने कहा है कि वह इन सोशल मीडिया एप को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं. देर रात तक लगभग 1000 लोग शिकायत कर चुके हैं कि वह मैसेंजर पर मैसेज न तो भेज पा रहे हैं न ही रिसीव कर पा रहे हैं. इसके अलावा भी कई यूजर्स को अलग-अलग तरह की दिक्कतें आ रही हैं. 

फेसबुक और इंस्टाग्राम के खिलाफ हजारों शिकायतें 

डाउन डिटेक्टर (DownDetector) की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया के कई हिस्सों में लगातार फेसबुक और इंस्टाग्राम के खिलाफ शिकायत की जा रही हैं. लोगों को इंस्टाग्राम का कमेंट सेक्शन और न्यूज फीड देखने में दिक्कत आ रही है. डाउन डिटेक्टर दुनियाभर में इस तरह की तकनीकी समस्याओं पर नजर रखती है. उसे पता चला कि कई लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जाकर इस बारे में शिकायत कर रहे हैं.

एक्स पर लोगों के रोचक कमेंट आए 

एक यूजर ने एक्स पर लिखा कि फेसबुक डाउन हुआ है. एक अन्य ने लिखा कि ठंड रखो दोस्तों फेसबुक फिर डाउन हुआ है. किसी ने लिखा है कि मेरे नोटिफिकेशन गायब हो गए हैं. अब चूंकि फेसबूक और इंस्टाग्राम डाउन हैं तो मैं कुछ समय तक एक्स पर ही रहूंगा. लोग शिकायत कर रहे हैं कि आखिर क्यों इंस्टाग्राम बार-बार डाउन हो जाता है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि फेसबुक को हुआ क्या है. सर्वर फिर डाउन हो गया है. एक यूजर ने मेटा प्लेटफॉर्म्स के मजे लेते हुए लिखा कि उनके पास इतना पैसा है फिर वे अपने सर्वर फिक्स क्यों नहीं कर लेते हैं.

2 हफ्ते पहले भी क्रैश हुए थे फेसबुक और इंस्टा 

हाल ही में 2 हफ्ते पहले ही भारत समेत दुनियाभर में मेटा प्लेटफॉर्म्स के सोशल मीडिया एप क्रैश हो गए थे. लोग अपने आप लॉग आउट हो जा रहे थे और दोबारा लॉगिन करने में उन्हें दिक्कत आ रही थी. उस समय मेटा प्लेटफॉर्म्स ने खेद जताते हुए कहा था कि वह इस समस्या को जल्द से जल्द दूर करने में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ें 

Super Rich of India: भारत की 1 फीसदी आबादी के पास देश की 40 फीसदी दौलत, तेजी से बढ़ रही आय 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *