एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बने यशस्वी, 28 साल पुराने रिकॉर्ड की बराबरी

[ad_1]

Yashasvi Jaiswal Record: राजकोट टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के बल्ले से एक और लाजवाब पारी निकली. मैच के चौथे दिन इस युवा बल्लेबाज ने अपना दोहरा शतक पूरा किया. इस पारी के दौरान उन्होंने कुल 12 छक्के जमाए. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक पारी के दौरान इतने छक्के जमाने वाले वह दूसरे खिलाड़ी बने. इससे पहले पाकिस्तान के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर वसीम अकरम ने 28 साल पहले एक पारी में 12 छक्के जमाए थे.

वसीम अकरम ने 1996 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हुए मुकाबले में एक पारी में 12 छक्के जड़ डाले थे. पिछले 28 साल से टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के जमाने का रिकॉर्ड उन्हीं के नाम था. अब यशस्वी ने उनके इस बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. 

एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
यशस्वी जायसवाल: 12 छक्के बनाम इंग्लैंड (2024)
वसीम अकरम: 12 छक्के बनाम जिम्बाब्वे (1996)
मैथ्यू हेडन: 11 छक्के बनाम जिम्बाब्वे (2003)
नैथन एस्टल: 11 छक्के बनाम इंग्लैंड (2002)
ब्रेंडन मैक्कुलम: 11 छक्के बनाम पाकिस्तान (2014)
ब्रेंडन मैक्कुलम: 11 छक्के बनाम श्रीलंका (2014)
बेन स्टोक्स: 11 छक्के बनाम दक्षिण अफ्रीका (2016)
कुसल मेंडिस: 11 छक्के बनाम आयरलैंड (2023)

यशस्वी ने यह बड़ा रिकॉर्ड भी बनाया
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यशस्वीय जायसवाल एक सीरीज में सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में अब तक वह 20 छक्के जमा चुके हैं. अब तक दुनिया का अन्य कोई बल्लेबाज एक टेस्ट सीरीज में छक्कों के इस आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया था.

यशस्वी ने इस खास लिस्ट में भी बनाया नाम
यशस्वी ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में तीन शतक जमाए हैं और तीनों ही पारियों में वह अपने सैकड़े को 150+ की पारी में बदलने में कामयाब रहे हैं. अब तक वर्ल्ड क्रिकेट में केवल 6 बल्लेलबाज ही ऐसा कर पाए थे. यशस्वी ने अब इस खास लिस्ट में अपना नाम शामिल कर लिया है. इस लिस्ट में जावेद मियांदाद, एंड्र्यू जोन्स, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने, मैथ्यू सिन्क्लेयर, ग्रीम स्मिथ का नाम था. अब यहां यशस्वी जायसवाल की भी एंट्री हो गई है.

यह भी पढ़ें…

Cheteshwar Pujara: रणजी ट्रॉफी में चेतेश्वर पुजारा के बैक टू बैक शतक, टीम इंडिया में वापसी के लिए ठोक रहे ताल

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *