एक्सचेंज ट्रेडेड फंड पर ईपीएफओ का भरोसा, इस वित्त वर्ष के 8 महीने में डाले 27 हजार करोड़

[ad_1]

<p>कर्मचारी भविष्य निधि संगठन देश के उन संगठनों में शुमार है, जो विशाल फंड को मैनेज करता है. ईपीएफओ सैलरीड लोगों के बड़े हिस्से के रिटायरमेंट फंड को मैनेज करता है. इस फंड से ज्यादा से ज्यादा कमाई सुनिश्चित करने के लिए ईपीएफओ कई जगहों पर निवेश करता है. ईपीएफओ के लिए इस उपक्रम में ईटीएफ भरोसेमंद जरिया बनकर उभरे हैं.</p>
<p>ईटीएफ यानी एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में ईपीएफओ का निवेश साल दर साल लगातार बढ़ा है. इस वित्त वर्ष में भी ईटीएफ में निवेश करने का ट्रेंड मजबूत बना हुआ है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के शुरुआती 8 महीनों में यानी अप्रैल से अक्टूबर के दौरान ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में 27 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है.</p>
<h3>पिछले वित्त वर्ष में रहा था ये आंकड़ा</h3>
<p>न्यूज एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने सोमवार को संसद में इसकी जानकारी दी. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने लोकसभा में एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए बताया कि चालू वित्त वर्ष में अक्टूबर तक ईपीएफओ ने ईटीएफ में 27,105 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इससे पहले पिछले वित्त वर्ष के दौरान ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश 53,081 करोड़ रुपये रहा था.</p>
<h3>हर साल बढ़ता गया ईटीएफ में निवेश</h3>
<p>केंद्रीय मंत्री ने बताया कि ईपीएफओ ने ईटीएफ में 2016-17 के दौरान 14,983 करोड़ रुपये का निवेश किया था. वित्त वर्ष 2017-18 में यह निवेश बढ़कर 24,790 करोड़ रुपये हो गया. उसके बाद ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश बढ़कर 2018-19 में 27,974 करोड़ रुपये, 2019-20 में 31,501 करोड़ रुपये और 2020-21 में 32,071 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. वहीं 2021-22 में इस निवेश का आंकड़ा 43,568 करोड़ रुपये रहा.</p>
<h3>पिछले वित्त वर्ष में बना था ये रिकॉर्ड</h3>
<p>ईपीएफओ ने ईटीएफ में पैसे लगाने की शुरुआत अगस्त 2015 में की थी. उसके बाद से देखें तो किसी एक वित्त वर्ष में ईपीएफओ के द्वारा ईटीएफ में सबसे ज्यादा पैसे पिछले वित्त वर्ष के दौरान लगाए गए थे. अभी तक सिर्फ एक बार 2022-23 के दौरान ही ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश 50 हजार करोड़ रुपये के पार निकला है. वहीं एक आंकड़ा यह भी मिलता है कि 2015 में शुरुआत के बाद हर साल ईटीएफ में ईपीएफओ का निवेश बढ़ा है.</p>
<h3>इस तरह से निवेश करता है ईटीएफ</h3>
<p>ईपीएफओ किसी भी शेयर में, चाहे वो ब्लू-चिप कंपनियों के ही क्यों न हों, सीधे तौर पर निवेश नहीं करता है. ईपीएफओ ईटीएफ के जरिए बाजार में पैसे लगाता है. ईपीएफओ मुख्य तौर पर बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 जैसे इंडेक्स को रेप्लिकेट करने वाले ईटीएफ में पैसे लगाता है. उसके अलावा किसी कंपनी में सरकारी हिस्सेदारी के विनिवेश के लिए विशेष रूप से बनाए गए ईटीएफ में भी ईपीएफओ पैसे लगाता है.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="300 रुपये का चेक और 30 लाख रुपये की कमाई! स्टीव जॉब्स से इस कनेक्शन ने बना दिया अनमोल" href="https://www.abplive.com/business/steve-jobs-cheque-auction-worth-4-dollar-gets-around-30-lakhs-in-latest-bidding-2558269" target="_blank" rel="noopener">300 रुपये का चेक और 30 लाख रुपये की कमाई! स्टीव जॉब्स से इस कनेक्शन ने बना दिया अनमोल</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *