एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने मुंबई के बांद्रा में खरीदा अपार्टमेंट, कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे

[ad_1]

Preity Zinta Flat: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को आज भी लोग उनकील वाली डिंप मुस्कान के लिए याद करते हैं. अब उनके फैंस के लिए एक बड़ी खबर आई है जिसके आधार पर कयास लगाए जा रहे हैं कि डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा शायद मुंबई आकर रहने वाली हैं. हालांकि इसको लेकर एक्ट्रेस की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.

प्रीति जिंटा ने बांद्र में अपार्टमेंट खरीदा

प्रीति जिंटा ने मुंबई के मशहूर बांद्रा इलाके में एक अपार्टमेंट खरीदा है और मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक इस फ्लैट या अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 1474 वर्ग फुट है. इसकी कीमत के बारे में कहा जा रहा है कि ये 17.01 करोड़ रुपये का है. एक्ट्रेस प्रीति जिंटा का ये घर बांद्रा के पाली हिल इलाके में बताया जा रहा है.

किस बिल्डर का है ये पॉश रेसीडेंशियल फ्लैट

बांद्रा के इस रेसीडेंशियल अपार्टमेंट का कुल एरिया लगभग 1721 वर्गफुट का बताया जा रहा है और ये एक सुपर-प्रीमियम रेसीडेंशियल टावर में है. ये सुपर-प्रीमियम रेसीडेंशियल टावर बांद्रा के पाली हिल में रुस्तमजी परिश्रम में है और इसकी कुल कीमत 17.01 करोड़ रुपये की बताई गई है.

जानें प्रीति जिंटा के फ्लैट की और डिटेल्स

ये रेसीडेंशियल अपार्टमेंट फिलहाल अंडर कंस्ट्रक्शन है और इसके 1474 वर्गफुट कारपेट एरिया के हिसाब से इसकी वैल्यू 1.15 लाख प्रति वर्गफुट की बैठती है. इस फ्लैट के साथ प्रीति जिंटा को 2 कार पार्किंग और एक्स्ट्रा 90 वर्गफुट का एरिया मिलने की बात सामने आ रही है. ये फ्लैट टावर के 11वें फ्लोर पर है और इसके ट्रांजेक्शन के लिए 23 अक्टूबर को डॉक्यूमेंट रजिस्टर्ड किए गए हैं. इसके सेलर के तौर पर कीस्टोन रियलटर्स का नाम सामने आया है. 

डॉक्यूमेंट के मुताबिक एक्ट्रेस ने इस फ्लैट के लिए 85.07 लाख रुपये की स्टैंप ड्यूटी का पेमेंट किया है. मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक IndexTap.com नाम के रियल्टी प्लेटफॉर्म ने इन डॉक्यूमेंट्स को देखा है. हालांकि पोर्टल के सवालों का ना तो प्रीति जिंटा ने और ना कीस्टोन रियलटर्स ने ही कोई जवाब दिया है.

प्रीति जिंटा की नेटवर्थ

प्रीति जिंटा की नेटवर्थ की बात करें तो उनकी कुल संपत्ति 15 मिलियन डॉलर यानी 110 करोड़ रुपये बताई जाती है. प्रीति जिंटा फिलहाल फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आईपीएल के सीजन में एक्ट्रेस खूब चर्चा में रहती हैं. प्रीति आईपीएल टीम किंग्स 11 पंजाब की को-ओनर यानी सह-मालकिन हैं

ये भी पढ़ें

Chhath Puja 2023 Trains: दिवाली, छठ पर घर जानें में नो टेंशन, करीब 300 स्पेशल ट्रेनों का हुआ एलान-जानें डिटेल्स

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *