एक्टर रणवीर सिंह ने मुंबई में बेचे दो अपार्टमेंट्स, इतने करोड़ में हुआ डील

[ad_1]

Ranveer Singh Sold Flats: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने मुंबई में दो अपार्टमेंट बेचें हैं. मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक मुंबई के गोरेगांव इलाके में इन दो फ्लैट्स को कुल 15.25 करोड़ रुपये में बेचा गया है. ऑनलाइन प्रॉपर्टी कंसल्टेंसी IndexTap.com के मुताबिक दिसंबर 2014 में रणवीर सिंह ने इन दो फ्लैट्स को 4.64 करोड़ रुपये प्रति फ्लैट के हिसाब से खरीदा था.

फ्लैट की स्टांप ड्यूटी पर खर्च हुए इतने रुपये

बता दें कि यह दोनों ही फ्लैट्स मुंबई के गोरेगांव स्थित ओबेरॉय रियल्टी के प्रोजेक्ट्स Oberoi Exquisite का हिस्सा है. फ्लैट के स्टांप ड्यूटी की बात करें तो प्रति फ्लैट यह 45.75 लाख रुपये है. दस्तावेजों के मुताबिक इसके क्षेत्रफल की बात करें तो यह कुल 1,324 वर्ग फुट में फैला हुआ है. इसके साथ ही हर फ्लैट में कुल 6 पार्किंग स्पेस मौजूद है. वहीं इस फ्लैट को उसी हाउसिंग कॉपलेक्स के ही व्यक्ति ने खरीदा है.

रणवीर सिंह ने खरीदा था 119 करोड़ का फ्लैट

वहीं रणवीर सिंह की प्रॉपर्टी की बात करें तो साल 2022 में उन्होंने मुंबई के बांद्रा इलाके में quadruplex फ्लैट खरीदा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फ्लैट की कीमत करीब 119 करोड़ रुपये थी. इन फ्लैट्स को रणवीर सिंह के पिता जगजीत सुंदर सिंह भवनानी और एक्टर की कंपनी Oh Five Oh Media Works LLP ने खरीदा था. कंपनी में दोनों डायरेक्टर के पद पर हैं. इस प्रॉपर्टी की डील 118.94 करोड़ रुपये में हुई थी और इसके लिए बतौर स्टांप ड्यूटी 7.13 करोड़ रुपये दिया गया था.

इन एक्टर्स ने भी बेचे अपने फ्लैट्स

रणवीर सिंह के अलावा हाल फिलहाल में अक्षय कुमार और सोनम कपूर ने भी बड़े प्रॉपर्टी डील की है. सोनम कपूर ने बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5,000 वर्ग फुट से अधिक का अपार्टमेंट 32 करोड़ रुपये में बेचना है. वहीं अक्षय कुमार ने 1200 वर्ग फुट से अधिक के फ्लैट को 6 करोड़ रुपये में बेचा था. यह डील साल 2022 में हुई थी.

ये भी पढ़ें-

Diwali 2023: दिवाली से पहले EPFO खाताधारकों को मिला गिफ्ट, मिलने लगे ब्याज के पैसे, जानें चेक करने का आसान प्रोसेस

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *