एंडरसन के नाम दर्ज हुआ उम्र से जुड़ा रिकॉर्ड, भारत के खिलाफ खास लिस्ट में बनाई जगह

[ad_1]

James Anderson IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. टीम इंडिया टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर रही है. बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम पहले बॉलिंग करने मैदान पर उतरी है. उसने प्लेइंग इलेवन में जेम्स एंडरसन को शामिल किया है. एंडरसन ने मैदान पर उतरते ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं.

भारत में टेस्ट खेलने वाले सबसे ज्यादा उम्र के खिलाड़ियों की लिस्ट में एंडरसन पांचवें स्थान पर हैं. वे 41 साल के हैं. इसके साथ ही 187 दिन भी जोड़े जाएंगे. वीनू मांकड़ चौथे नंबर पर हैं. वे 1959 में 41 साल 300 दिन की उम्र में टेस्ट खेले थे. हैरी इलियट ने 1934 में टेस्ट मैच खेला था. इस लिस्ट में जोन ट्रिकोस टॉप पर हैं. उन्होंने 45 साल और 300 दिन की उम्र में भारत में टेस्ट मैच खेला था. 

गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन का अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. उन्होंने 184 टेस्ट मैचों में 690 विकेट लिए हैं. इस दौरान एक पारी में 42 रन देकर 7 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. एंडरसन ने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं. एंडरसन टेस्ट करियर में 700 विकेट पूरे करने के करीब हैं. लेकिन इसके लिए उन्हें अभी 10 विकेट लेने होंगे. वे 194 वनडे मैचों में 269 विकेट ले चुके हैं. 

बता दें कि इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज की थी. उसने भारत को 28 रनों से हराया था. अब दूसरा मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. भारत-इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. वहीं चौथा टेस्ट मैच 23 फरवरी से रांची में आयोजित होगा. सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा.

यह भी पढ़ें : IND vs ENG: सिर्फ विराट कोहली नहीं, इन 4 बल्लेबाजों के भी फैन हैं सरफराज खान, खुद किया खुलासा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *