ऋषभ पंत के आने से मज़बूत दिख रही टीम, जानें दिल्ली की संभावित प्लेइंग XI

[ad_1]

IPL 2024, Delhi Capitals Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का बिगुल बज चुका है. आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होनी है. हालांकि, देश में होने वाले आम चुनावों की वजह से अभी सिर्फ 21 मैचों के शेड्यूल का एलान ही किया गया है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच भी दिल्ली में नहीं खेलेगी. आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी. जानिए इस मैच में दिल्ली की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीजन के पहले लेग में दिल्ली कैपिटल्स अपने घरेलू मैच विशाखापट्टनम में खेलेगी. नीलामी में फ्रेंचाइजी ने कुछ खिलाड़ियों को खरीदा और एक सॉलिड ग्रुप तैयार किया. वहीं ऋषभ पंत की वापसी से टीम पहले से कहीं ज्यादा मज़बूत दिख रही है. हालांकि, हैरी ब्रूक का अचानक आईपीएल से नाम वापस लेना दिल्ली के लिए एक बड़ा झटका माना जा सकता है, क्योंकि दिल्ली को मिडिल ऑर्डर में ब्रूक जैसे विस्फोटक बल्लेबाज की कमी खल सकती है. 

ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर पारी का आगाज़ करेंगे. वहीं तीन नंबर पर मिचेल मार्श और चार नंबर पर कप्तान ऋषभ पंत खेलते दिखेंगे. इसके बाद पांच नंबर पर टीम युवा जेक फ्रेजर मैकगर्क या ट्रस्टन स्टब्स में से किसी एक को मौका दे सकती है. वहीं फिर ललित यादव और अक्षर पटेल दिखेंगे. 

दिल्ली की गेंदबाजी भी काफी सॉलिड दिख रही है. मुकेश कुमार और एनरिक नॉर्टजे के साथ खलील अहमद तेज गेंदबाजी विभाग संभाल सकते हैं. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी कुलदीप यादव और अक्षर पटेल के कंधो पर रहेगी. वहीं ललित यादव भी इनका साथ देते दिखाई देंगे. 

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रस्टन स्टब्स/जेक फ्रेजर मैकगर्क, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद और एनरिक नॉर्टजे.

यह भी पढ़ें-

KKR Playing 11: मिचेल स्टार्क के आने से काफी मज़बूत नज़र आ रही KKR, जानें संभावित प्लेइंग इलेवन

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *