‘उस मैच में पाकिस्तान के खिलाफ मैंने कुछ भी प्लान नहीं किया था; मैं खुद हैरान था’ – विराट कोहली

[ad_1]

Virat kohli Reminiscing His Knock Of 183 Runs Against Pakistan: भारतीय टीम की इस पूरा ध्यान आगामी एशिया कप पर है जहां टीम को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ 2 सितंबर को खेलना है. इस अहम टूर्नामेंट में सभी की नजरें एक बार फिर से पूर्व कप्तान विराट कोहली के प्रदर्शन पर रहेगी. इसी बीच कोहली ने साल 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई अपनी 183 रनों की पारी को लेकर कहा कि वह खुद इससे हैरान हो गए थे.

एशिया कप 2012 का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था. पाकिस्तान ने भारत को उस मैच में 330 रनों का विशाल लक्ष्य दिया था. टीम इंडिया ने पहला विकेट शून्य पर ही गंवा दिया था. इसके बाद कोहली नंबर 3 पर खेलने आए और 148 गेंदों में 183 रनों की मैराथन पारी खेलने के साथ टीम को 6 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.

अब विराट कोहली ने अपनी इस पारी को लेकर स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लूज’ पर बात करते हुए कहा कि मैने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक पारी में इतने रन बना पाऊंगा और वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए. उस दिन जब मैं बल्लेबाजी करने उतरा तो एक अलग जोन में था. मैने कुछ भी इसके लिए प्लान नहीं किया था और सिर्फ अपने शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था.

180 रन बनाकर मैं खुद हैरान था

विराट कोहली ने अपने बयान में आगे कहा कि मैं लगातार रन बनाते हुए अपनी पारी को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन जब मैने ध्यान दिया तो मैं खुद की पारी से हैरान था. मुझे लगा कि मैं शतक बना सकता हूं. लेकिन 180 रन बनना एक पारी में काफी बड़ी बात होती है वह भी पाकिस्तान के खिलाफ आए तो यह पारी और भी खास हो जाती है.

 

यह भी पढ़ें…

Virat Kohli: एशिया कप से पहले न्यू लुक में नज़र आए विराट कोहली, सामने आई दिलचस्प तस्वीर



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *