‘उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन..’, युवराज सिंह ने कोहली की फुटबॉल स्किल्स का उड़ाया मजाक

[ad_1]

Yuvraj Singh on Virat Kohli: युवराज सिंह हाल ही में एमएस धोनी और उनके बीच दोस्ती को लेकर दिए गए बयान के कारण सुर्खियों में आए थे. उन्होंने कहा था कि वह और धोनी कभी करीबी दोस्त नहीं रहे. अब उन्होंने विराट कोहली को लेकर एक मजेदार बात कही है. उन्होंने विराट कोहली की फुटबॉल स्किल्स का मजाक उड़ाते हुए कहा है कि उसे लगता है कि वह रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है. युवराज ने इस दौरान यह भी कहा कि वह विराट से ज्यादा बात नहीं कर पाते क्योंकि विराट फिलहाल ज्यादा व्यस्त रहते हैं.

टीआरएस पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए युवराज ने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘वह (विराट) सोचता है कि वह बहुत अच्छा फुटबॉलर है लेकिन मेरे पास उससे ज्यादा स्किल्स है. वह युवा है. वह आसपास अच्छा दौड़ता है. उसे लगता है कि वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो है लेकिन वह नहीं है. लेकिन वह क्रिकेट का रोनाल्डो जरूर है. अगर फिटनेस की बात करें तो भी उसकी मानसिकता मिलती (रोनाल्डो से) है. और गेम पर फोकस में भी दोनों में समानता नजर आती है.’ 

‘विराट से बात नहीं होती’
युवराज से जब पूछा गया कि क्या वह और विराट मिलते रहते हैं तो यूवी ने कहा, ‘नहीं ऐसा नहीं है. मैं उसे परेशान नहीं करता क्योंकि वह व्यस्त रहता है. युवा विराट कोहली का नाम चीकू था. आज चीकू विराट कोहली बन गया है. यह एक बड़ा फर्क है.’ इस दौरान युवराज ने फिटनेस के मामले में विराट की तारीफ करते हुए कहा, ‘हम सभी हमेशा से एक फीट टीम बने रहना चाहते थे लेकिन जब विराट कप्तान बना तो चीज़ें बहुत ज्यादा बदली. उसने एक बेंचमार्क तय किया.’ बता दें कि हाल ही में युवराज ने विराट को उनके जन्मदिन पर लंबी चौड़ी पोस्ट लिखते हुए शुभकामनाएं दी थी.

 

यह भी पढ़ें…

Mohammed Shami: टीम इंडिया पर चीटिंग के आरोपों को मोहम्मद शमी ने बताया बेतूका, इंस्टा स्टोरी में पाक मीडियो को जमकर लताड़ा

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *