उदास चेहरा और नम आंखें, तलाक के बाद पूरी तरह टूट गईं सानिया मिर्जा?


Sania Mirza: भारत की सबसे सफल महिला टेनिस खिलाड़ियों में से एक सानिया मिर्ज़ा आज युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई हैं. उन्होंने साल 2001 में प्रोफेशनल टेनिस खेलना शुरू किया था, लेकिन उसके 23 साल बाद यानी 2023 में उन्होंने अपने ऐतिहासिक करियर को अलविदा कहने का निर्णय लिया था. अब सानिया मिर्जा ने बीबीसी से बात करते हुए अपने संन्यास के फैसले पर खुलासा किया है. तलाक के बाद कैसे टूट गई थीं सानिया और किस दौर से गुजर कर उन्होंने संन्यास लेने का फैसला लिया था. अब सानिया ने बताया है कि उन्हें एक साल पहले ही अंदाजा लगने लगा था कि अब उनका शरीर साथ नहीं दे रहा है. वहीं कई पहलुओं पर विचार करने के बाद उन्होंने 2023 में रिटायर होने का निर्णय लिया था.

सानिया मिर्जा ने कहा, “मुझे करीब 1 साल पहले से अंदाजा हो गया था कि मैं ये फैसला लेने वाली हूं. लेकिन मेरे दिमाग में एक चीज जरूर थी कि जब मैं संन्यास लूंगी तब मुझसे लोग कब के बजाय क्यों का सवाल पूछेंगे. मुझे लगता है कि ये मेरे लिए बहुत जरूरी है. मुझसे बहुत लोगों ने पूछा कि आपने अभी तो फाइनल खेला है, लेकिन मैं सभी मसालेदार बातों पर रोक लगाना चाहती थी. 3 सर्जरी करवाने के बाद मेरा शरीर साथ नहीं दे रहा था और बच्चा होने के बाद रिकवरी करना आसान नहीं है.”

टेनिस कैसे खेलना शुरू किया?

सानिया मिर्जा ने अपने टेनिस खेलने की दास्तां बताते हुए कहा, “मैं जब छोटी थी तब टेनिस नहीं खेलना चाहती थी . हमारी हेडमिस्ट्रेस, जो सैफ अली खान के पिता की बहन थीं. उन्होंने मुझसे आकर कहा कि आप बाहर जाकर खेलो. मुझे नहीं लगता कि कभी ऐसा हुआ होगा कि हेडमिस्ट्रेस या हेडमास्टर बच्चों से कहे कि आप बाहर जाकर खेलो. उन्होंने मुझे मदद भी प्रदान की. मेरे साथ अगर वो वाकया ना होता तो शायद मैं टेनिस नहीं खेल रही होती.”

बच्चे के होने से बदला जीवन

उन्होंने कहा, “पिछले 10 साल के मुकाबले मैं ज्यादा शांत हो गई हूं. ये बदलाव शायद बढ़ती उम्र से भी आया है, लेकिन इसका एक बड़ा कारण मेरा बच्चा भी है. जब आप मां बनती हैं तो आपके पास धैर्य रखने के अलावा कोई चारा नहीं है. मैं पहले बिना ज्यादा सोचे चीजें करती थी, लेकिन अब कुछ भी करने से पहले बहुत सोचती हूं.”

यह भी पढ़ें:

IPL 2024: इस सीज़न नहीं चल रहा सिराज का ’मियां मैजिक’, अब तक जमकर हुई कुटाई





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *