[ad_1]
<p>उत्तराखंड देवभूमि के नाम से प्रसिद्ध है. इस राज्य में कई धार्मिक मंदिर हैं. पर्यटक पूरे साल यहां आते रहते हैं. उत्तराखंड में हर अन्य स्थान देखने लायक है. आज हम आपको बातएंगे कि आप कहां-कहां घूमने जा सकते हैं. आप यहां कैम्पिंग, राफ्टिंग, ट्रेकिंग, रैपेलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग जैसी कई सारी एक्टिविटी का आनंद कर सकते हैं. उत्तराखंड इतना सुंदर है कि आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ जा कर सुकून के पल बिता सकते हैं.</p>
<h3>चोपता</h3>
<p>चोपता हिल स्टेशन को उत्तराखंड का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है. ये स्थान काफी सुंदर है. यदि आप विदेशी देशों की तरह मजा लेना चाहते हैं तो आपको जरूर चोपता जाना चाहिए. चोपता एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है, जो समुद्र स्तर से 8556 फीट की ऊंचाई पर स्थित है.</p>
<h3>मुक्तेश्वर </h3>
<p>नैनीताल से पास मुक्तेश्वर एक बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां से आपको हिमालय का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा. अगर आप नैनीताल जा रहे हैं तो आपको वहां से मुक्तेश्वर एक बार जाना चाहिए. </p>
<h3>औली </h3>
<p>उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित हिमालयी पहाड़ियों पर स्थित औली बहुत ही सुंदर है. आप यहां परिवार या दोस्तों के साथ जा सकते हैं. इस स्थान की सुंदरता को सोचना मुश्किल होता है. यहां आपको एशिया की दूसरी सबसे लंबी रोपवे भी देखने को मिलेगी. यह स्थान भारत का मिनी स्विट्जरलैंड भी कहलाता है.</p>
<h3>केदारकंठा </h3>
<p>केदारकंठा बुग्याल समुद्र स्तर से 12,500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, यह उत्तरकाशी के मोरी के संक्रि से दस किलोमीटर की दूरी पर है. यहां दूर-दूर तक फैली पहाड़ियों के बीच सूर्योदय और सूर्यास्त का एक सुंदर नज़ारा दिखाई देता है. इसी कारण साल के अंत में यहां बहुत सारे पर्यटक पहुंचते हैं. केदारकंठा से स्वर्गरोहिणी, बंदरपूंछ, व्हाइट माउंटन, कालानाग और गरुड़ा पर्वत श्रृंगों का एक सुंदर नज़ारा दिखाई देता है. </p>
<p><strong>ये भी पढ़ें : <a title="ताजमहल के अलावा इन चीजों के लिए भी फेमस है आगरा, आज ही जान लें यहां की प्रसिद्ध चीजें" href="https://www.abplive.com/lifestyle/travel/apart-from-taj-mahal-agra-is-also-famous-for-these-things-know-the-famous-things-2662623" target="_self">ताजमहल के अलावा इन चीजों के लिए भी फेमस है आगरा, आज ही जान लें यहां की प्रसिद्ध चीजें</a></strong></p>
[ad_2]
Source link