उतार-चढ़ाव के चलते सेंसेक्स-निफ्टी फ्लैट बंद, पर डिफेंस बैंकिंग कंज्यूमर स्टॉक्स में रही तेजी

[ad_1]

Stock Market Closing On 3 September 2024: भारतीय शेयर बजार का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी फ्लैट क्लोज हुआ है. हालांकि आज के सत्र में बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयरों में जोरदार खरीदारी देखने को मिली है. आज के सेशन में मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में भी रौनक देखने को मिली है जिसके चलते बाजार का मार्केट कैप ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है. बाजार बंद होने पर बीएसई सेंसेक्स 82,555 और निफ्टी 25,279 अंकों पर फ्लेट क्लोज हुआ है. 

तेजी और गिरने वाले स्टॉक्स 

आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ और 18 गिरकर बंद हुए. जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 21 शेयर तेजी के साथ और 29 गिरकर क्लोज हुए. बीएसई पर कुल 4054 शे.रों में ट्रेडिंग हुई जिसमें 2011 शेयर्स तेजी के साथ और 1925 शेयर्स गिरकर बंद हुए. 118 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं देखने को मिला है. तेजी वाले शेयरों में आईसीआईसीआई बैंक 1.37 फीसदी, बजाज फिनसर्व 1.30 फीसदी, टाइटन 0.85 फीसदी नेस्ले 0.75 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.72 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.25 फीसदी, एसबीआई 0.23 फीसदी, एल एंड टी 0.23 फीसदी, कोटक बैंक 0.21 फईसदी के उछाल के साथ बंद हुआ है. जबकि गिरने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस 1.29 फीसदी, इंफोसिस 1.28 फीसदी, अडानी पोर्ट्स 0.99 फीसदी, एचसीएल टेक 0.95 फीसदी, भारती एयरटेल 0य82 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है.    

सेक्टोरल अपडेट 

आज के ट्रेड में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में जोरदार खरीदारी देखी गई जिसके चलते निफ्टी का कंज्यूमर ड्यूरेबल्स इंडेक्स 538 अंकों के उछाल के साथ क्लोज हुआ है. बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते निफ्टी का बैंक इंडेक्स 250 अंकों से ज्यादा उछाल के साथ बंद हुआ. इसके अलावा फार्मा स्टॉक्स में खरीदारी रही. जबकि आईटी, ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, एनर्जी, रियल एस्टेट सेक्टर के शेयर गिरकर बंद हुए. मिड-कैप और स्मॉल-कैप स्टॉक्स में आज के सेशन में खऱीदारी रही और निफ्टी में दोनों ही इंडेक्स तेजी के साथ बंद हुए. 

ऑलटाइम हाई पर मार्केट कैप 

भारतीय शेयर बाजार में तेजी खासतौर से बैंकिंग और मिड-कैप और स्मॉल-तैप शेयरों में खरीदारी के चलते मार्केट कैप रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 465.48 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो कि ऑलटाइम हाई है. पिछले सेशन में बाजार का मार्केट कैप 464.85 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के सेशन में मार्केट कैप में 63,000 करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है. 

ये भी पढ़ें 

HAL का स्टॉक दे सकता है 27 फीसदी का रिटर्न, जानिए क्यों DAC की बैठक से पहले डिफेंस स्टॉक्स में लौटी रौनक?

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *