ईशा अंबानी की नियुक्ति पर आरबीआई की मुहर, लेकिन 6 महीने में ही करना होगा ये काम

[ad_1]

<p>रिलायंस समूह की फाइनेंशियल कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के एक प्रस्ताव पर रिजर्व बैंक ने मुहर लगा दी है. इसके साथ ही फाइनेंस कंपनी में ईशा अंबानी के डाइरेक्टर बनने का रास्ता साफ हो गया है. आरबीआई ने ईशा अंबानी के अलावा अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को भी जियो फाइनेंशियल में डाइरेक्टर नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है.</p>
<h3>छह महीने में करना होगा काम</h3>
<p>जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को डाइरेक्टर बनाने के संबंध में सेंट्रल बैंक को प्रस्ताव भेजा था. रिजर्व बैंक ने कंपनी के प्रस्ताव को 15 नवंबर को मंजूरी दे दी. सेंट्रल बैंक की तरफ से कंपनी को प्रस्ताव पर अमल करने के लिए छह महीने का समय दिया गया है. छह महीने के अंदर प्रस्ताव पर अमल नहीं करने की स्थिति में कंपनी को फिर से अप्लाई करना पड़ जाएगा.</p>
<h3>…वर्ना फिर से करना होगा आवेदन</h3>
<p>सेंट्रल बैंक ने अपने लेटर में कहा है कि ईशा अंबानी, अंशुमन ठाकुर और हितेश कुमार सेठिया को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में डाइरेक्टर बनाने के लिए दी गई ये मंजूरी छह महीने के लिए वैध है. अगर कंपनी समयसीमा के अंदर प्रस्ताव पर अमल करने में असफल रहती है तो उसे फिर से आवेदन करना होगा. साथ ही कंपनी को ये भी बताना होगा कि वह तय समय के भीतर अपने प्रस्ताव पर क्यों अमल नहीं कर पाई.</p>
<h3>ईशा के पास पहले से जिम्मेदारियां</h3>
<p>ईशा अंबानी की बात करें तो उन्हें हालिया सालों के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की विभिन्न कंपनियों में बड़ी जिम्मेदारियां दी गई हैं. देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की बेटी ईशा ने येल यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है, जबकि उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है. वह रिलायंस रिटेल में भी लीडरशिप भूमिका में हैं. साल 2016 में रिलायंस जियो की हुई लॉन्चिंग में भी उनकी भूमिका अहम रही थी.</p>
<h3>बाकी दोनों नामितों की योग्यता</h3>
<p>अंशुमन ठाकुर इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं और उन्होंने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया है. उनके पास कॉरपोरेट स्ट्रेटजी और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग का 24 सालों का अनुभव है. वह अभी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट हैं. वह 2014 से रिलायंस ग्रुप के साथ हैं. हितेश सेठिया चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से पढ़ाई की है. उनके पास फाइनेंशियल सर्विस सेक्टर में 2 दशक से ज्यादा का अनुभव है. वह लंबे समय तक आईसीआईसीआई बैंक के साथ जुड़े रहे हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a title="ये हैं टॉप म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा स्टॉक, इन शेयरों की हुई जमकर खरीद-बिक्री" href="https://www.abplive.com/photo-gallery/business/these-were-top-picks-by-mutual-funds-last-months-entry-exit-and-exposure-2538425" target="_blank" rel="noopener">ये हैं टॉप म्यूचुअल फंडों के पसंदीदा स्टॉक, इन शेयरों की हुई जमकर खरीद-बिक्री</a></strong></p>

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *