[ad_1]
EPFO Higher Pension Detail: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने सब्सक्राइबर्स को बड़ी राहत देते हुए हायर पेंशन ऑप्शन के लिए डिटेल भरने की डेडलाइन को आगे (EPFO Higher Pension) बढ़ा दिया है. ईपीएफओ ने इसकी समय सीमा को 5 महीने बढ़ाकर 31 मई, 2024 तक कर दिया है. ईपीएफओ द्वारा मामले पर आधिकारिक जानकारी साझा करते हुए कहा गया है कि अब नियोक्ताओं को ज्यादा पेंशन का विकल्प चुनने के लिए एक्स्ट्रा समय मिलेगा और वह अपने कर्मचारियों के लिए हायर पेंशन डिटेल्स मई तक भर सकते हैं.
कई बार बढ़ाई जा चुकी है डेडलाइन
सुप्रीम कोर्ट ने नवंबर 2022 में अपने आदेश में ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स और पेंशन होल्डर के लिए अहम फैसला सुनाया था. इसके बाद ईपीएफओ मेंबर्स को हायर पेंशन के लिए अप्लाई करने के लिए ऑनलाइन सुविधा मिलनी शुरू हो गई थी. उसके बाद हायर पेंशन की डेडलाइन को कई बार आगे बढ़ाया जा चुका है. इससे पहले यह डेडलाइन 31 दिसंबर, 2023 को खत्म हो गई थी, जिसे अब एक बार फिर आगे बढ़ा दिया गया है. इसके बाद से अब नियोक्ताओं के पास हायर पेंशन एप्लीकेशन को प्रोसेस करने का ज्यादा वक्त मिल गया है.
EPFO extends date for employers to upload wage details for Pension on Higher Wages till 31 May 2024.
Click for more details: https://t.co/XFTl9FyasK#EPFO #EPS95 #HigherPension #ईपीएफओ #ईपीएफ #पेंशन @PMOIndia @byadavbjp @Rameswar_Teli @LabourMinistry @MIB_India @PIB_India
— EPFO (@socialepfo) January 3, 2024
अब तक मिले इतने आवेदन
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक हायर पेंशन का ऑप्शन चुनने के लिए जुलाई 2023 कुल 17.49 लाख कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के एप्लीकेशन प्राप्त हुए हैं, जिसमें से 3.6 लाख सिंगल या ज्वाइंट ऑप्शन एप्लीकेशन अभी नियोक्ताओं के पास पड़े हैं, जिन्हें अभी भी प्रोसेस करना बचा है. ऐसे में समय सीमा बढ़ाए जाने के बाद नियोक्ताओं को इन कर्मचारियों के एप्लीकेशन को प्रोसेस करने का और समय मिल जाएगा. ईपीएफओ के देश में करोड़ों सब्सक्राइबर हैं.
ये भी पढ़ें-
Who is Nikesh Arora?: इस इंडियन टेक सीईओ ने बनाया नया रिकॉर्ड, बन गए नए साल के सबसे पहले बिलेनियर!
[ad_2]
Source link