[ad_1]
Upcoming phone launches: अगस्त का आखिरी हफ्ता नए स्मार्टफोन लॉन्च (Smartphones launch this week) से भरा है. रीयलमी, ओप्पो, मोटोरोला सहित कई ब्रांड अपने नए हैंडसेट लॉन्च करने जा रहे हैं. यह स्मार्टफोन चीन और भारत में दस्तक देंगे. 91mobiles की खबर के मुताबिक, खास बात यह भी है कि इस हफ्ते एक फ्लिप फोन भी मार्केट में दस्तक देने रहा है. अगर आप नए फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इस हफ्ता तक का इंतजार कर अपनी पसंद के स्मार्टफोन (Smartphones launch) पर फैसला ले सकते हैं. ये स्मार्टफोन बेहद स्मार्ट एडवांस और शानदार परफॉर्मेंस से लैस हैं.
ये स्मार्टफोन होंगे लॉन्च
खबर के मुताबिक, इस हफ्ते जिन स्मार्टफोन पर से पर्दा उठने जा रहा है, इनमें वीवो का Vivo V29e, ओप्पो का OPPO Find N3 Flip, आईक्यू का iQOO Z7 Pro, iQOO Z8 औऱ iQOO Z8x, मोटोरोला का Moto G84, रीयलमी का Realme GT 5, जैसे नए स्मार्टफोन शामिल हैं. बता दें इनमें OPPO Find N3 Flip एक फ्लिप फोन है. 91mobiles की खबर के मुताबिक, Jio Phone 5G की घोषणा भी 28 अगस्त को हो सकती है, क्योंकि इसी दिन कंपनी का एनुअल जेनरल मीटिंग (एजीएम) है.
लॉन्च होने की तारीख
Vivo V29e – 28 अगस्त 2023
Realme GT 5 – 28 अगस्त 2023
OPPO Find N3 Flip – 29 अगस्त 2023
iQOO Z7 Pro और iQOO Z8 और iQOO Z8x – 31 अगस्त 2023
Moto G84 – 1 सितंबर 2023
Jio Phone 5G – 28 अगस्त 2023 (संभावित)
कीमत की रेंज का अनुमान
इस हफ्ते लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन (Upcoming phone launch this week) की कीमत के रेंज की बात करें तो यह 10 हजार से लेकर 90 हजार रुपये तक रह सकता है. ये सभी स्मार्टफोन हाइयर कैपिसिटी बैटरी, कैमरा, फास्ट चार्जिंग और परफॉर्मेंस से लैस होंगे. हां, कुछ हैंडसेट जो चीन में लॉन्च होंगे, उनकी भारत में उपलब्धता में कुछ समय लग सकता है.
यह भी पढ़ें
Tecno Pova 5 सीरीज पर कंपनी ने दिया बैंक ऑफर,अब सिर्फ इतने में मिल रहा ये 5G फोन
[ad_2]
Source link