ESAF Small Finance Bank Listing: ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की आज भारतीय शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई है और इसने अपने निवेशकों को शानदार कमाई करा दी है. बाजार में एंट्री के साथ ही इसके निवेशकों को 20 फीसदी का लिस्टिंग गेन मिला है. ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग बीएसई पर 71.9 रुपये प्रति शेयर पर हुई है जबकि इसका इश्यू प्राइस 60 रुपये था. इस तरह हर एक शेयर पर इंवेस्टर्स को 11.9 रुपये प्रति शेयर का फायदा मिला है और 20 फीसदी के प्रीमियम पर स्टॉक की लिस्टिंग का फायदा मिला है.
NSE पर कितने रुपये पर लिस्ट हुआ शेयर
एनएसई पर ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की लिस्टिंग 71 रुपये पर हुई है और 60 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने निवेशकों को हर शेयर पर 10 रुपये का मुनाफा मिला है. एनएसई पर इस स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों की करीब 17 फीसदी प्रीमियम पर लिस्टिंग हुई है.
GMP से ही मिल रहे थे बंपर लिस्टिंग के संकेत
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्टिंग से पहले ग्रे मार्केट में ही इसके शेयर 26 फीसदी प्रीमियम के साथ कारोबार कर रहे थे जिससे अंदाजा लग रहा था कि लिस्टिंग अच्छे भाव पर हो सकती है. हालांकि ग्रे मार्केट के उतार-चढ़ाव को शेयर बाजार का असली प्रतिनिधि नहीं माना जाता लेकिन ज्यादातर निवेशक ग्रे मार्केट को ट्रैक करते हैं जिससे कि आईपीओ के शेयरों की लिस्टिंग का अंदाजा लग सके.
कैसा रहा था ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक का रिस्पॉन्स
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक के इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और इसका आईपीओ कुल 73.15 फीसदी सब्सक्राइब हुआ था. क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) इसमें सबसे आगे रहे और इन्होंने इश्यू को 173.52 गुना सब्सक्राइब किया. हाई नेट वर्थ इंडीविजुअल्स (HNIs) के लिए रिजर्व कोटा कुल 84.37 गुना सब्सक्राइब हुआ जबकि रिटेल इंवेस्टर्स ने 16.97 फीसदी सब्सक्रिप्शन किया.
आईपीओ की डिटेल्स जानें
3 नवंबर 2023 से ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ खुला था जिसमें 7 नवंबर 2023 तक पैसे लगा सकते थे. इस आईपीओ के जरिए बैंक ने 463 करोड़ रुपये इकट्ठा किए हैं. इस आईपीओ के जरिए बैंक ने कुल 390.70 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जबकि ऑफर फॉर सेल के जरिए 72.30 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए.
ये भी पढ़ें