इस साल 300 फीसदी से ज्यादा उछल चुकी है ये क्रिप्टो करेंसी, बिटकॉइन भी डबल

[ad_1]

क्रिप्टोकरेंसी के संसार के लिए साल 2023 शानदार साबित हुआ है. लगातार गिरावट का शिकार होने के बाद 2023 में कई क्रिप्टोकरेंसी ने शानदार वापसी की है, भले ही साल के दौरान क्रिप्टो की दुनिया में कई कंपनियां बंद हो गईं. इस साल प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतें डबल से ज्यादा हो गई हैं, जबकि कुछ क्रिप्टोकरेंसी के भाव में 300 फीसदी से भी ज्यादा की तेजी आई है.

बुरी खबरों के बाद भी आई तेजी

साल 2023 की बात करें तो क्रिप्टोकरेंसी की दुनिया की सबसे बड़ी घटना सैम बैंकमैन फ्रायड के साम्राज्य का पतन है. साल के दौरान फ्रायड की एफटीएक्स पूरी तरह बर्बाद हो गई. अलमेडा रिसर्च को दिवालिया होना पड़ गया. सैम बैंकमैन फ्रायड पर तो कई मुकदमे चल रहे हैं. एक समय उनकी गिनती टॉप अमीरों में की जा रही थी. वहीं दुनिया भर में क्रिप्टो एक्सचेंज समेत क्रिप्टो जगत की कई कंपनियां 2023 के दौरान बंद हुईं.

2023 में 340 फीसदी की तेजी

हालांकि हैरानी की बात है कि सैम बैंकमैन फ्रायड से जुड़ी एक क्रिप्टोकरेंसी ने 2023 में कमाल किया है. फ्रायड से जुड़ी क्रिप्टोकरेंसी सोलाना एसओएल टोकन की कीमत 2023 में अब तक करीब 340 फीसदी बढ़ी है. अभी सोलाना एसओएल टोकन की कीमत 41 डॉलर पर पहुंच गई है. वहीं मार्केट वैल्यू के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमतों में इस साल करीब 115 फीसदी की तेजी आई है.

एक महीने में डबल हुआ भाव

इस साल सबसे ज्यादा रैली दिखाने वाली क्रिप्टोकरेंसी सोलाना एसओएल ही है. पिछले 30 दिनों में ही इस टोकन का भाव लगभग डबल हो गया है. सिर्फ अक्टूबर में भाव में करीब 80 फीसदी की तेजी रिकॉर्ड की गई. दरअसल बीते दिनों एम्सटर्डम में सोलाना बेस्ड ब्रेकपॉइंट कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. उसमें फायरडांसर नेटवर्क की टेस्टिंग का ऐलान किया गया. बीते एक महीने के दौरान सोलाना के भाव को तेज से बढ़ाने में इसी का सबसे अहम योगदान है.

8 डॉलर तक गिरा था भाव

सोलाना की बात करें तो पिछले साल दिसंबर में भाव 8 डॉलर तक गिर गया था. उस समय से तुलना करें तो अब तक भाव में करीब 500 फीसदी की तेजी आ चुकी है. अभी इस क्रिप्टोकरेंसी का भाव 14 महीने के उच्चतम स्तर पर है. इस तरह सोलाना एसओएल ने बीते कुछ महीनों के दौरान बिटकॉइन, इथेरम समेत सभी क्रिप्टोकरेंसी को बड़े मार्जिन से मात दी है.

ये भी पढ़ें: अब वो दिन दूर नहीं, जब भारत में भी फ्री में खाना खिलाएंगे टॉप के रेस्टोरेंट, जानें कैसे

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *