इस साल शुभमन गिल बन सकते हैं वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 41 छक्के, 180 चौके और बनाए सबसे ज्यादा रन

[ad_1]

ODI Male Cricketer Of The Year: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए साल 2023 काफी शानदार रहा है, क्योंकि टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से लेकर आयरलैंड तक कई टीमों को तीनों फॉर्मेट की सीरीज में हराया, एशिया कप जीता, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची, लेकिन अगर ये दो टूर्नामेंट के फाइनल मैच जीत जाती तो शायद यह साल टीम इंडिया के लिए सबसे यादगार साल बन जाता. हालांकि, इस पूरे साल में टीम इंडिया को इतना सफल बनाने में सबसे ज्यादा योगदान देने वाले खिलाड़ियों में से एक शुभमन गिल हैं.

क्या गिल को मिलेगा वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

शुभमन गिल के लिए 2023 अभी तक का सबसे अच्छा साल साबित हुआ है. उन्होंने इस साल टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में कमाल का प्रदर्शन किया है. खासतौर पर वनडे फॉर्मेट में शुभमन गिल ने इतना बेहतरीन प्रदर्शन किया है, कि उन्हें आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी घोषित कर सकती है. आइए हम आपको शुभमन गिल के कुछ आंकड़ें दिखाते हैं, जो उन्होंने सिर्फ इस साल यानी 2023 में बनाए हैं.

वनडे में कमाल का रहा साल 2023

सिर्फ वनडे फॉर्मेट की बात करें तो शुभमम गिल ने इस साल वनडे मैचों में कुल 63.36 की औसत, और 105.45 की स्ट्राइक रेट से कुल 1584 रन बनाए हैं. इस दौरान शुभमन गिल ने 5 शतक, और 9 अर्धशतक लगाए हैं. इसी साल गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए एक वनडे मैच में दोहरा शतक भी लगाया था, जो उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला दोहरा शतक है, इसलिए गिल अब भारत के सिर्फ उन 5 चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाया है.

हैरान कर देने वाले रिकॉर्ड्स

इस कारण शुभमन गिल के वनडे करियर का बेस्ट स्कोर भी 208 रनों का हो गया है. इस पूरे साल गिल ने वनडे फॉर्मेट में कुल 41 छक्के, और 180 चौके लगाए हैं, जबकि वह सिर्फ एक पारी में 0 पर आउट हुए थे. आइए हम आपको प्वाइंटवाइज़ बताते हैं कि गिल ने इस साल वऩे फॉर्मेट में क्या-क्या उपलब्धियां हासिल की है.

  • 2023 में गिल वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.
  • 2023 में गिल वनडे फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में नंबर-1 पर भी आए हैं.
  • 2023 में हुए वनडे एशिया कप में भी गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं.
  • 2023 में उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले एक वनडे पारी में करियर का पहला दोहरा शतक भी लगाया.
  • 2023 वनडे वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ गिल ने 66 गेंदों में 80 रनों की एक यादगार पारी खेली.
  • 2023 में खेले गए वनडे मैचों की कुल 29 पारियों में गिल ने कुल 5 शतक, 9 अर्धशतक, 41 छक्के, 180 चौके, और कुल 1584 रन भी बनाए हैं.

इन सभी आंकड़ों को देखकर ऐसा लगता है कि शुभमन गिल को आईसीसी की ओर से इस साल का वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया जा सकता है. अब देखना होगा कि शुभमन गिल के लिए आने वाला नया साल 2024 कैसा साबित होता है.

यह भी पढ़ें: Year Ender: ऑस्ट्रेलिया दो बार बना चैंपियन, भारत का रैंकिंग में रहा दबदबा, अफगानिस्तान ने जीते दिल; क्रिकेट के लिए ऐसा रहा 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *